विद्युत जामवाल की कमांडो-3 आई विवादो में, पहलवानों पर आपत्तिजनक सींस को लेकर विरोध

12/5/2019 1:21:58 AM

मुंबईः एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो-3 विवादों में घिरती नज़र आ रही हैं। दरअसल बाकि कई फिल्मों की तरह इस फिल्म पर भी कुछ आपत्तिजनक सींस होने के चलते इस फिल्म का विरोध होने लगा है। कमांडो 3 में पहलवानों पर आपत्तिजनक सींस दिखाए जाने के खिलाफ पूरा कुश्ती जगत एक स्वर में उठ खड़ा हुआ है और उसने इसकी कड़ी निंदा की है।        

पद्म भूषण से सम्मानित महाबली सतपाल, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, ओलंपिक पदक विजेता योगेशवर दत्त, अर्जुन अवार्डी अनुज चौधरी, राजीव तोमर और कृपाशंकर बिश्नोई ने इस फिल्म में पहलवानों पर दिखाए गए आपत्तिजनक सींस का कड़ा विरोध किया है।        

पहलवानों ने अपना कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म के निर्देशक ने अपने हीरो की ईमेज बड़ी दिखाने के चक्कर में पहलवानों का ही गलत चित्रण कर दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव ने कहा कि निर्देशक आदित्य दत्त और फिल्म के हीरो विद्युत जामवाल ने पहलवानों का जो अपमान किया है, उसका पूरा कुश्ती जगत कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटाया जाए और इस सीन को फिल्म से निकाला जाए।        

फिल्म के आपत्तिजनक सींस का पहलवान नवीन मोर, नासिर हुसैन, विक्रांत कुमार, शीलू पहलवान, सुजीत मान, वीरेंद्र गूंगा और अन्य पहलवानों ने भी विरोध किया है। महासिंह ने कहा कि जब पहलवान देश के लिए अंतररष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं ऐसे में पहलवानों पर ऐसे द्दश्य दिखाना उनका मनोबल गिराता है।       

Pawan Insha