झूठी खबरों के फैलने पर विद्या बालन ने की अपील, बोलीं ''कोरोना तो फैल गया, अफवाह वायरस को न फैलने दें''

5/23/2020 11:28:47 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन अफवाहें फैल रही है। कभी किसी ने मरने की झूठी खबर तो कई किसी के मीम्स बनाकर लोगों को भ्रमित करने की चाल। ऐसी अफवाहें लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा देती हैं। हालांकि, बॉलीवुड स्टार्स भी इन अफवाहों के घेरे से बचे नहीं हैं। तो इन अफवाहों से बचने के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए लोगों को अपील की है।


वायरल वीडियो में विद्या बालन और एक्टर मानव फोन कॉल के जरिए इन अफवाहों से बचने का उपाए बता रहे हैं और कह रहे हैं ''पता है दुनिया ने कोरोना वायरस के अलावा एक और वायरस चारो तरफ फैल गया है.. द अफवाह वायरस.. इंडिया में तो और भी। रिसर्च के अनुसार अफवाह वायरस फोन में फॉर्वड बटन दबाने से फैलता है। सोशल मीडिया अफ़वाह वायरस का रेड ज़ोन है। कोरोना तो फैल गया है अफवाह वायरस को न फैलने दें। इतना ही नहीं विद्या फोन से 6 फुट की दूरी बनाने की अपील करती हैं।'' 


एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं, ''नया वायरस तो दुनिया में फैल चुका है। चलिए ये ज्यादा नुक्सान न करें इससे पहले ही इसे रोक देते है #अफवाह वायरस..''

Edited By

suman prajapati