Video: सलमान खान को मिली धमकी Rakhi Sawant ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो
3/26/2023 1:41:28 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दंबग यानी सलमान खान को हाल ही में गैंगस्टर से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद अब ड्रामा क्वीन राखी सावंन ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
राखी सांवत का वीडियो आया सामने
वायरल वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं- 'मैं कहती हूं कि सलमान खान एक नेक इंसान हैं. गरीबों का दाता है, वह एक लेजेंड हैं। सलमान भाई के लिए दुआ करो। वो तो लोगों के लिए इतना करते हैं। जानते हो वो कितने अमीर हैं, अंबानी से भी ज्यादा। सलमान भाई के दुश्मनों की आंख फूट जाए। उनकी याददाश्त खत्म हो जाए। मैं सलमान भाई के लिए दुआ करती हूं, कोई उनके बारे में बुरा न सोचें।'
राखीं ने आगे कहा- "उन लोगों से कहना चाहती हूं जो सलमान भाई के खिलाफ इंटरव्यू दे रहे हैं कि क्या बिगाड़ा है उन्होंने तुम्हारा। क्यों मेरे भाई के पीछे हाथ धोकर नहा धो कर पड़ गए हो? वह बहुत नेक हैं उनका प्लीज पीछा छोड़ दो। भाई इतने अमीर हैं, फिर भी वह वन बीएचके में रहते हैं। लोगों के लिए इतना करते हैं। उन्होंने मेरी मां के लिए इतना किया है कि उनका कर्ज नहीं उतारा जा सकता।'
सलमान को मिली थी गैंगस्टर की तरफ से जान से मारने की धमकी
बता दें कि, एबीपी को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने टीवी चैनल पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद गैंगस्टर गोलडी बरार की तरफ से भी सलमान की टीम को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। जिसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता