गरीबों की मदद के लिए विक्की कौशल का नया Idea, ऑनलाइन तरीके से जुटाएंगे पैसा

5/14/2020 5:19:31 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में लॉकडाउन 3.0 के बाद लॉकडाउन 4.0 भी लागू होने वाला है। इन चौथे बंद में लोगों को भले ही कामकाज के लिए कुछ राहतें दी जाएंगी। इससे बावजूद भी देश में कोरोना का खतरा कम होता नहीं दिखाई दे रहा। लोग लगातार संक्रमित होते जा रहे हैं। ऐसे में देश की सरकार के अलावा बॉलीवुड सितारे भी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में इस संकट की घड़ी में नेकी के काम के लिए एक्टर विक्की कौशल का नाम सामने आया है।

PunjabKesari
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के एक्टर ऐसे में लोगों की मदद के लिए पैसा जुटाएंगे। इस बात की जानकारी विक्की ने 13 मई को एक वीडियो शेयर करते हुए दी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Loading... A virtual games night with me! We’ll get to know each other, play some dumb charades and have a great evening. Sounds fun na? Promise you it will be! Now, to make this come true, all YOU have to do is log on to fankind.org/vicky and donate. Your contribution will help @give_india provide ration kits to daily wage workers who are struggling to feed themselves and their families. And 3 lucky donors will hangout with me for a virtual games night! To make your impact even bigger, A.T.E Chandra foundation will be adding 25% of the total donations we raise as a matching amount, thereby multiplying your impact. Let's do our bit and help each other in this hour of need. (Link in bio) | @fankindofficial #FankindXVicky

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on May 13, 2020 at 2:25am PDT

वीडियो में एक्टर ने बताया कि वो एक ऐप के जरिए फैंस के साथ ऑनलाइन गेम खेलेंगे, जिसके लिए उन्होंने अपने फैंस को इन्वाइट किया है। इसके साथ ही जो भी पैसे इक्टठे होंगे, उनसे दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद होगी। इस तरह से विक्की कौशल ने फंड जुटाने का फैसला कर डाला है।

PunjabKesari
इसके साथ ही खबरें हैं कि विक्की कौशल अपना जमा किया हुआ फंड अंशूला कपूर के समाज सेवी संस्था 'फैनकाइंड और गिव इंडिया' में देंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News