विक्की की ''उरी'' ने रचा इतिहास, थियेटर्स में पूरे किए 100 दिन

4/21/2019 3:48:31 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने थियेटर्स में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। 

तरण आदर्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, जब अधिकतर फिल्में 10 दिन में सिनेमाघरों से निकल जाती है। वहीं थियेटर्स में 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 100 दिन कर लिए है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

बता दें कि फिल्म में विक्की ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था वहीं, यामी ने इंवेस्टिगेशन ऑफिसर के कैरेक्टर में नजर आई थी। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म 'उरी' 25 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई थी।

फिल्म उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक्स करने की कहानी पर बनी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ की कमाई की। 

 

 

Neha