''7 दिन ड्रिप पर थी'' हॉस्पिटल में एडमिट मुमताज को दर्द में हुई और तकलीफ, बोलीं-''मुझे 25 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर था जिस कारण...

5/6/2022 8:29:06 AM

मुंबई: बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में देने वालीं दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज की सेहत को लेकर हाल ही में खबर सामने आई है। कुछ दिनों से वो अस्पताल में थीं जहां उन्हें लगभग 2 सप्ताह पहले भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उन्हें पेट में इंफेक्शन हो गया था। डॉक्टर फिरोज सूनावाला के जरिए मुमताज को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो कि कोलाबा में उनके घर से लगभग 10 किमी दूर है।

वहीं अब वह वापिस लौट आईं हैं। घर लौटने के बाद मुमताज ने अपनी हेल्थ को लेकर एक न्यूज पोर्टल से बातचीत की और अस्पताल में गुजारे उन दिनों को याद किया।बता दें कि 25 साल पहले मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, जिससे वे जंग जीत चुकी है। 

मुमताज ने बताया- 'मैं इरिटेबल बाउल सिंड्रोम एंड कॉलिटिस  दोनों से पीड़ित हूं। यह दस्त का अचानक हमला था जो सबसे अच्छी दवा के बावजूद बंद नहीं हुआ। इसलिए हाॅस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता थी। हाॅस्पिटल में भी मुझे सामान्य होने में 7दिन लगे।'

उन्होंने आगे कहा- 'हाॅस्पिटल के स्टाफ ने  मेरे साथ एक फूल की तरह व्यवहार किया। इससे पहले कि मैं आगे बात करूं मुझे उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। डॉ राजेश सैनानी को भी बहुत धन्यवाद जिन्होंने अस्पताल में मेरा इलाज किया।'


मुमताज ने अपने पति मयूर माधवानी को अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी जरूर दी जो अमेरिका में थे। एक्ट्रेस ने कहा-'वह अमेरिका में थे और उन्होंने कहा कि वह भारत आ रहे हैं। मैंने उन्हें रोका और कहा कि मैं इससे निपट लूंगी। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे घर पर सबसे अच्छी नर्सें और सुविधाएं मिलनी चाहिए। वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर भाग्यशाली हूं।'


25 साल पहले मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, जिससे वे जंग जीत चुकी है। उन्होंने कहा-'सहनशक्ति के मामले में  हाॅस्पिटल में उन 7 दिनों को बिताना आसान नहीं था। इस पर वो बोलीं-मेरी स्किन मुझे बहुत परेशानी दे रही थी। एक ईरानी होने के नाते, मेरी स्कीन बहुत नाजुक है। मैं अस्पताल में पूरे एक हफ्ते तक ड्रिप पर रही। ड्रिप का इंजेक्शन केवल मेरे दाहिने हाथ में डाला जा सकता था। मेरा बायां हाथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था क्योंकि मेरे लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया था जब मुझे 25 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था।'

Content Writer

Smita Sharma