Article 370: ''कश्मीर बचा लो'',''स्वर्ग जल रहा है'', दुनिया के सामने गिड़गिड़ाए पाक स्टार्स, यूजर्स बोले-''अपने देश पर फोकस करो''

8/6/2019 9:08:16 AM

मुंबई: मोदी सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक ऐतिहासिक संकल्प पेश किया। इस संकल्प में  जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है। सरकार के इस प्रस्ताव पर पूरे देश में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। सिर्फ भारत ही नहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हलचल का माहौल है। पाक सेलेब्स इस फैसले से खुश नहीं है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताई। माहिरा खान के अलावा कई पाक स्टार्स ने ट्वीट किए। 

 

PunjabKesari
 

माहिरा खान

बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म रईस में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा खानने आर्टिकल 370 खत्म करने को लेकर लिखा-' जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है। ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है...जन्नत जल रहा है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं।' माहिरा के ट्वीट करते ही ये वायरल हो गया और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

एक यूजर ने लिखा, 'ओह मैडम! कृप्या अपने देश पर ध्यान दें। पहले ब्लूचिस्तान का मुद्दा सुलझाने की कोशिश करें।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप क्यों इतना परेशान हैं? कश्मीर हमारे भारत में है।' एक यूजर ने पलटवार करते हुए कहा कि हम समझते हैं कि हां, हम समझते हैं कि आप चुपचाप रो रहे हैं क्योंकि न तो आपको हमारी फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए मिला है और न ही आपको रणबीर मिला। ध्यान रखना, ऐसा होता है, लेकिन आप जानते हैं कि जिंदगी आगे बढ़ती है।


PunjabKesari

मारवा होकेन 

बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नजर आने वाली एक्ट्रेस मारवा होकेन ने लिखा-'UNHCR कहां है? यह अमानवीय है, क्या हम इस अंधेरे में जी रहे हैं। मानव जीवन के लिए अनगिनत प्रदर्शन हुए। हमें उन सभी अधिकारों और नियमों के बारे में बताया जाता है जिन्हें हम किताबों में पढ़ते हैं। क्या उनका कोई मतलब है?'

PunjabKesari

हरीम फारूक

 

एक्ट्रेस हरीम फारूक ने ट्वीट कर लिखा-'दुनिया शांत क्यों है? कश्मीर में हो रही क्रूरता को नजरअंदाज किया जा रहा है। क्या हमने सारी मानवता खो दी है। ये अपनी आवाज को उठाने का वक्त है। ये कश्मीर के साथ खड़े होने का वक्त है। इस क्रूरता और अन्याय को समाप्त करने का समय है।'

PunjabKesari

 

वीना मलिक

बिग बॉस की एक्ट कंटेस्टेंट और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने लिखा-'ऐसे समय में मुझे पाकिस्तानी इंडस्ट्री का हिस्सा होने पर गर्व महसूस हो रहा है। हमारे एक्टर्स आगे आए और एक ऐसे मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाई जो इस समय अत्यंत चिंता का विषय है। सराहनीय कार्य है। हम एक हैं!'

PunjabKesari

अली रहमान खान

 

एक्टर अली रहमान खान ने लिखा-'दुनिया अपनी आंखें क्यों नहीं खोल रही है। कश्मीर में क्या हो रहा है? '


PunjabKesari

 

हमजा अली अब्बास


पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बास ने ट्विटर पर लिखा- 'मैं पाकिस्तान के सभी कलाकारों से गुजारिश करता हूं कि वो अपनी आवाज क्यों नहीं उठा रहे हैं। कश्मीर के लिए अपनी आवाज उठाएं। #KashmirUnderThreat।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News