साउथ और बॉलीवुड की तुलना पर वरुण धवन का बयान, बोले- ''उनकी भी सात-आठ बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई, लोग खराब मूवीज नहीं देखेंगे''

6/18/2022 2:47:49 PM

मुंबई. हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। पिछले कुछ समय में हिंदी फिल्मों में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'भूल भुलैया 2' ही सफल रही है। बाकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। वहीं साउथ की फिल्में सुपरहिट साबित हो रही हैं। इस वजह से साउथ और बॉलीवुड में बहस शुरू हो गई, जो लगातार जारी है। अब एक्टर वरुण धवन ने साउथ और बॉलीवुड की तुलना करने पर बयान दिया है।


वरुण धवन ने कहा- 'सिनेमा अभी अच्छा चल रहा है। दर्शकों को वह सिनेमा देखने का अधिकार है जो वे देखना चाहते हैं। हॉलीवुड फिल्में इतने सालों से काम कर रही हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं और इसलिए लोग इसे देखना चाहते हैं। मुझे खुद 'केजीएफ 2' देखने में बहुत मजा आया था। यह अभी सबसे बड़ी कमाई करने वालों में से एक है।'


वरुण धवन ने आगे कहा- 'उनके सिनेमा में भी सात-आठ बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब जो फिल्में रिलीज हो रही हैं, वे पिछले ढाई साल की है। मुझे लगता है कि अब एक अच्छी फिल्म आएगी। हिंदी सिनेमा में बहुत सारी अच्छी फिल्में हैं। हर फिल्म हिट नहीं हो सकती। दर्शक खराब फिल्म नहीं देखेंगे, चाहे वह अंग्रेजी हो, हिंदी हो या दक्षिण की फिल्म हो। वे नहीं देखेंगे।' 


काम की बात करें तो वरुण बहुत जल्द फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ कियारा अडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर नजर आएंगे। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। 

Content Writer

Parminder Kaur