कोरोना विपदा में मदद को आगे आए वरुण-शिल्पा समेत ये स्टार्स, रिलीफ फंड में दान कर दिए इतने रुपये

3/30/2020 11:15:08 AM

मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लाॅकडाउन है।  लॉकडाउन की वजह से भारत बहुत मुश्किल दिनों से गुजर रहा है। एक तरह जहां इस वायरस के संक्रमण में एक हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस ने भारत की अर्थव्यवस्था को रोककर रख दिया है। लाॅकडाउन की वजह से देश में लाखों मजदूर पलायन कर अपने घर और गावों की तरफ रुख कर रहे हैं। इन मजदूरों की मदद के लिए कई बाॅलीवुड स्टार्स आगे हैं। अब तक बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सरकार के खाते में लाखों-करोड़ों रुपये दान किए हैं। वहीं अब इस कड़ी में वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी समेत कई स्टार्स के नाम जुड़ चुके हैं। 

PunjabKesari

 

वरुण धवन

वरुण धवन ने कोराना वायरस की मार झेल रहे लोगों के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 30 लाख रुपए और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए दान किए हैं। इस बात की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए की। वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा-'मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये के सहयोग की घोषणा करता हूं। सर हम सब आपके साथ हैं।'इसके अलावा वरुण ने एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में  उन्होंने लिखा, 'मैं पीएम केयर्स फंड में 30 लाख के सहयोग की घोषणा करता हूं। हम इस से जीत जरूर पाएंगे। देश है तो हम हैं।'

 

PunjabKesari

मुराद खेतान

कबीर सिंह, नोटबुक और द शौकीन्स जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके मुराद खेतान ने 50 लाख रुपए का दान दिया है। मुराद ने 25-25 लाख रुपये की भागीदारी प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र राहत कोष में की है। मुराद खेतान ने अपनी इस सहायता की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने लिखा,- 'कोविड 19 से लड़ाई में मैं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये की सहायता करने की प्रतिज्ञा करता हूं।' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'मैं प्रधानमंत्री देखभाल कोष में 25 लाख रुपए की सहायता देने का वचन देता हूं। हमारे देश की भलाई के लिए हम सभी की प्रार्थना और विचार हमेशा साथ हैं।'

PunjabKesari

 

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने देश को सहायता राशि देने का एलान किया है। अभिनेत्री ने पीएम रिलीफ केयर्स फंड में 21 लाख रुपये का दान दिया है।

 

View this post on Instagram

Most of us never thought we would see this day. It's impacted each one of us. And for some, the impact is much harder. For those who stay in 10x 10feet room social distancing is luxury , sanitisers out of their reach and basic food also getting tougher day by day . This is the time to be with them and to let them know that we are together in this . Help us support vulnerable families. We at @savethechildrenindia will ensure every donation is used only for relief work. To Donate, Please click on the link in my bio! Thank you All!

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

 

सुनील शेट्टी ने लिखा है-'हममें से किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि ये दिन भी देखना पड़ेगा। ये हम में से हर एक को प्रभावित कर रहा है। और कुछ के लिए, ये प्रभाव बहुत कठिन है। जो लोग 10x10 फीट के कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हैं, उनके लिए लग्जरी है, सैनिटाइजर उनकी पहुंच से बाहर है और सामान्य खाना भी उनके लिए दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। ये वक्त उन्हें यह बताने का है कि हम इसमें उनके साथ हैं। कमजोर परिवारों को सहारा देने में हमारी मदद करें। हम @savethechildrenindia पर यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक दान का उपयोग केवल राहत कार्य के लिए किया जाए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News