Bigg Boss 16: पापा बनने वाले हैं वरुण धवन! सलमान खान ने दिया हिंट
11/14/2022 9:39:42 AM

मुंबई: बी-टाउन में ऐसे कई स्टार कपल हैं जिनके घर हाल ही में नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजी। हाल ही में आलिया-रणबीर, देबिना-गुरमीत और बिपाशा-करण माता पिता बने हैं। आलिया, देबीना और बिपाशा तीनों एक-एक बेटी हुई है।वहीं अब इस लिस्ट में एक और स्टार कपल वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाला का नाम भी जुड़ने वाला है।
कहा जा रहा है कि वरुण जल्द ही पापा बनने जा रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि वरुण के फैंस कयास लगा रहे हैं। दरअसल, वरुण हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो 'बिग बाॅस 1'6 में पहुंचे थे। इस दौरान सलमान ने इशारों-इशारों में यह कह दिया कि वरुण भी जल्द ही पापा बनने वाले हैं।
मालूम हो कि सलमान खान और वरुण धवन के बीच कमाल की ट्यूनिंग है। सलमान खान वरुण को छोटा भाई मानते हैं और वरुण धवन जब भी सलमान के शो पर आते हैं तो दोनों जमकर मस्ती करते हैं। हालिया एपिसोड में दोनों ने जहां साथ में डांस किया तो वहीं आंख-मिचौली भी खेली। इसी दौरान सलमान ने वरुण को एक टॉय देते हुए कहा-'ये छोटा सा टाइगर आपके लिए।'
इस पर वरुण धवन ने कहा- 'सर अभी बच्चा आया नहीं है।' तो सलमान खान ने जवाब दिया- 'ले लो यार। ये आ गया है तो बच्चा भी आ ही जाएगा।' सलमान खान ने यह बात मजाक में ही कही लेकिन फैंस इसे वरुण की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा हिंट मान रहे हैं।
बता दें कि वरुण धवन ने नताशा दलाल से जनवरी 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी। फिल्म को दिनेश विजन ने डायरेक्ट किया। इसमें कृति सेनन भी लीड रोल में दिखेंगी। वहीं नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर