शूटिंग से समय निकाल कर पत्नी नताशा संग वरुण ने लिया बोटिंग का मजा, तस्वीर शेयर कर लिखा- हनीमून पर नहीं हूं
3/21/2021 9:41:14 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने जनवरी में लॉग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दला नताशा दलाल संग सात फेरे लिए। दोनों ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज और तस्वीरें वायरल हुईं। शादी के कुछ समय बाद ही वरुण काम पर लौटे गए हैं। वरुण इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में हैं और अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि वरुण यहां अकेले नहीं है बल्कि अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ है।
हाल ही में कपल की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरें में नताशा संग बॉट में बैठे नजर आ रहे हैं और सेल्फी क्लिक कर रहे हैं । शूटिंग से वक्त निकालक एक्टर नताशा संग घूमने निकले हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन और नताशा दलाल झील में एक नाव पर बैठकर राइड का लुत्फ उठा रहे हैं।
लुक की बात करें तो वरुण ब्राउन जैकेट और जींस में दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर कैफ पहन रखी हैं। बड़ी दाढ़ी में वरुण हैंडसम लग रहे हैं। वहीं नताशा जैकेट और जींस में स्टाइलिश दिख रही हैं। इन तस्वीरों को खुद वरुण ने इंस्टा पर शेयर किया है। तस्वीरें पोस्ट पर वरुण ने लिखा-हम हनीमून पर नहीं हैं।
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियोज भी शेयर किए हैं। जिसमें वह वोट चलाने वाले व्यक्ति से बात कर रहे हैं। वहीं, उनके साथ नताशा दलाल और अभिषेक बनर्जी भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'भेड़िया' की बात करें तो ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें में वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को अगले साल अप्रैल में रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा वरुण फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं।
इसमें उनके साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती