''वो शिवम की ही जान हो सकती है जो खुद की जान ले ले'' वैशाली ठक्कर के नाम लाॅकअप एक्टर का पोस्ट,कहा-''मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा जाना''
10/17/2022 2:37:37 PM

मुंबई: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के निधन के बाद से उनके दोस्त, परिवारवाले और फैंस हर कोई सदमे में है। वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को सुसाइड किया। एक्ट्रेस की बाॅडी उनके घर पर लटकी मिली। वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद हर कोई शाॅक है। हाल ही में वैशाली ठक्कर के करीबी दोस्त और और लॉकअप फेम शिवम शर्मा ने उनके नाम इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
शिवम ने वैशाली संग थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा-'मौत से पहले किसी को किसी गम से बचाना हो … हकीकत और थी कुछ उसको जाके ये बताना हो … हमेशा देर कर देता हूं मैं … 😭 मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा जाना। तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी। वो शिवम शर्मा की ही जान हो सकती है जो खुदकी जान ले ले और किसी में इतनी हिम्मत नहीं💜फूलस्टॉप 🐣😢😘।'
शिवम ने आगे लिखा-'मैं फिर भी तुमको चाहूंगा… अब तुम यहां नहीं हो। इतना दुख पहली बार हुआ है जिंदगी में पर मुझे पता था ये दुख भी तू ही दे सकती है और किसी में इतनी हिम्मत नहीं.... बेटू बहुत जल्दी चली गई... तू देख रही है मुझे और मेरी हालत को... मुझे पता है'... पिछली बार मैं जल्दी चला गया तो इस बार तुमने मुझे छोड़ दिया... दीवाना तेरा... एक आखिरी चाहत तेरी आत्मा तृप्त हो हर बार मिलूंगा तुझे मैं... हर बार, हर बार और हर बार ♥️ तेरा बेटू 🙈#जाना।'
शिवम के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूजर ने कमेंट में लिखा-'क्या वह आपकी गर्लफ्रेंड थीं? 'वहीं शिवम की पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स श्रद्धांजलि देने में लगे हुए है।
मालूम हो वैशाली पिछले एक साल से अपने घर इंदौर में रहा करती थीं। पुलिस इस मामले की जांच करने में लगी हुई है। उन्हें घटनास्थल से सुसाइड नोट और डायरी भी मिला है। डायरी में वैशाली ने लिखा-I Quit मां। लव यू पापा मां। मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।आपको मेरी कसम। खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मितेश से कहना मुझे माफ करे। I Quit। इतना ही नहीं अपने माता पिता से कहते हुए एक्ट्रेस ने लिखाएक बेटी नहीं रहेगी तो उससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेंगी। मुझे माफ कर देना।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ