रवि किशन को मिली Y प्लस सुरक्षा तो भड़के लोग, बोले-''आपको तो मिल गई सर,पर महिलाओं का क्या जिनके रोज रेप.....

10/2/2020 1:59:06 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भोजपुरी एक्टर और लोकसभा सांसद रवि किशन को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। रवि बीते कई दिनों से इंडस्ट्री में ड्रग्स कल्चर के मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं। कई लोगों ने इसका विरोध किया था। जया बच्चन ने तो यह तक कह दिया था कि जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो। ड्रग मामला उठाने के बाद से रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

PunjabKesari

ऐसे में योगी सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा मुहिया करवाई। इसे लेकर रवि किशन ने ट्वीट किया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया अदा किया। रवि किशन ने अपने ट्वीट में लिखा-'आदरणीय श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ महाराज जी। पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी है तथा आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।'

Bollywood Tadka

 

हालांकि इस खबर के आने के बाद रवि किशन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, यूपी में पिछले कुछ दिनों में दलित महिलाओं के साथ रेप की घटनाओं के सामने आने के बाद लोगों का इस खबर पर काफी गुस्सा दिखा।

PunjabKesari

 

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- बॉलीवुड और पॉलिटिक्स के रसूखदार लोगों को वाई और वाई प्लस सुरक्षा मिल रही है वही आम इंसानों के साथ रेप हो रहा है, मर्डर हो रहा है और उन्हें बिना फैमिली की इजाजत के जलाया जा रहा है। ये है न्यू इंडिया।'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-'आपको तो सुरक्षा मिल गई सर लेकिन प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा कब मिलेगी। हाथरस के बाद बलरामपुर में भी घिनौना अपराध सामने आया है और ऐसी वारदातें रोज हो रही है।'

PunjabKesari

इसके अलावा एक शख्स ने ये भी लिखा- 'माननीय जी आप से निवेदन है,कि उत्तर प्रदेश में जो चल रहा है, उसपे भी बोलने की हिम्मत रखिये, नही तो वर्तमान बुरा मान जायेगा और इतिहास आप को अपने में समेट लेगा,हम आप के प्रशंसक और आपको चाहने वाले हैं, परंतु इस लिये,कि आप के अंदर दम है सही को सही बोलने का,जनता की भी सुरक्षा पर ध्यान।' 

Bollywood Tadka

बता दें रवि किशन ने ड्रग्स का मामला उठाते हुए ये भी दावा किया था कि पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान  हिन्दुस्तान की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिये नशीले पदार्थों की तस्करी करा रहे हैं। 'हमारे युवाओं को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। बेहद दुर्भाग्य की बात है कि इस षड्यंत्र में हमारे पड़ोसी देश शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News