पति के पैरों की पूजा करते देख यूजर्स ने प्रणिता सुभाष को किया ट्रोल तो एक्ट्रेस बोली- मॉडर्न होने का यह मतलब नहीं आप अपनी जड़ें भुला दें''

8/4/2022 12:34:26 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। पिछले दिनों प्रणिता ने अपने पति नितिन राजू के कदमों में बैठकर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिस पर कुछ यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उन फोटोज को लेकर लोगों की घटिया सोच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

इंस्टाग्राम पर शेयर की इन फोटोज में प्रणिता सुभाष, अपने पति नितिन राजू के दरअसल, पिछले दिनों शेयर की गई तस्वीरों में प्रणिता अपने पति के कदमों में बैठकर उनकी पूजा करती नजर आई थीं। एक बड़े थाल में वह पति के पैरों पर फूल रख उनकी आरती उतारती दिखीं थीं। इन तस्वीरों को देख यूजर्स ने कहा था कि यह रूढ़िवादी और पैट्रीआर्कल जेस्चर है। 


ऐसे में अब प्रणिता ने इंटरव्यू में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'जिंदगी में हर चीज के दो पहलू होते हैं। इस मामले में 90 प्रतिशत लोगों ने अच्छी बात ही कही है। दूसरों को मैं इग्नोर करती हूं।'


उन्होंने आगे कहा, 'असल में यह मेरे लिए नया नहीं है। मैं दिल से हमेशा ट्रेडिशनल लड़की रही हूं। मुझे परिवार, उससे जुड़ी वैल्यू और रीति-रिवाजों के लिए चीजें करना बहुत पसंद है। मुझे हमेशा से घरेलू होना पसंद था। साथ ही ज्वाइंट फैमिली में रहना भी। सनातन धर्म बहुत खूबसूरत है और सभी को अपनाता है। मैं उसी में विश्वास रखती हूं। इंसान बड़ी सोच वाला और मॉडर्न हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी जड़ों को भुला दें।'

 

ऐसे में एक्ट्रेस से पूछा गया कि आखिर सिर्फ औरत को ही पति की लंबी उम्र के लिए पूजा-पाठ क्यों करना पड़ता है। ऐसा पति भी तो अपनी पत्नी के लिए कर सकता है। इसपर प्रणिता सुभाष ने कहा, 'यह बात करने वाली ही नहीं है। हम सभी एक दूसरे की हेल्थ और सुरक्षा की प्रार्थना करते ही हैं।'

 


बता दें, प्रणिता सुभाष ने बिजनेसमैन नितिन राजू से 30 मई 2021 को शादी रचाई थी। इस साल जून में प्रणिता ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने आरना रखा है। प्रणिता को तेलुगू फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्म 'हंगामा 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 
 

Content Writer

suman prajapati