'धाकड़' ने पहले दिन 55 लाख कमाए थे, जबकि 'पठान' ने 100 करोड़.. यूजर के तंज पर कंगना का जवाब-10 साल में चली एक फिल्म
1/28/2023 12:29:52 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान इस वक्त थिएटर्स पर खूब कमाल दिखा रही है। कमाई के मामले में भी पठान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। लोगों के दिलों पर राज कर रही पठान को लेकर हाल ही में एक यूजर ने कंगना रनौत पर तंज कसा, जिसका एक्ट्रेस ने भी तंज भरा जवाब दिया।
दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'कंगना जी की फिल्म धाकड़ ने पहले दिन 55 लाख रुपए कमाए थे और लाइफटाइम कलेक्शन 2.58 करोड़। जबकि पठान फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। Frustration तो होगा ही कंगना जी को.'
Haan ji Dhaakad bahut badi historic flop rahi hai, iss baat se maine kab mana kiya? SRK ji ki dus saal mein yeh pehli film chali hai,hum bhi unse prerna lete hain, ummeed hai jaise Bharat ne unko mauka diya humko bhi milega, after all yeh Bharat Mahan hai udar hai,Jai Shri Ram🚩
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
इस पर रिएक्ट करते हुए धाकड़ गर्ल ने लिखा- 'हां मैं इस बात से इनकार नहीं करती हूं कि मेरी फिल्म धाकड़ एक ऐतिहासिक फ्लॉप फिल्म रही है। शाहरुख खान जी की ये 10 साल में पहली फिल्म चली है। हम भी उनसे प्रेरणा लेते हैं। उम्मीद है जैसे भारत ने उनको मौका दिया है, वैसा हमको भी मिलेगा। आखिर में ये भारत महान और उदार है, जय श्री राम।'
कंगना ने अपने इस ट्वीट के जरिए में इशारो ही इशारो में शाहरुख खान की पिछली फ्लॉप फिल्मों को लेकर भी तंज कसा है।
बता दें, पिछले साल रिलीज हुई कंगना रनौत की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वहीं, अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने वाली है, जिसका डायरेक्टर कंगनाने खुद किया है। अब देखना ये होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

Vikram Samvat 2080: नवसंवत्सर 2080 में होंगे 12 नहीं बल्कि 13 मास

देश में पिछले 24 घंटे में सामने कोविड के 1 हज़ार से भी ज्यादा नए मामले, 8 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव मामले