IMF चीफ गीता गोपीनाथ की खूबसूरती की तारीफ करना अमिताभ को पड़ा भारी, भड़के यूजर्स ने बताया सेक्सिस्ट टिप्पणी

1/23/2021 10:10:42 AM

मुंबई: शहंशाह अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथसाथ अपनी पोस्ट की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर बिग बी सुर्खियों में हैं पर इस बार वह कौन बनेगा करोड़पति' पर की गई अपनी एक टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का एक क्लिप शेयर किया।

इस वीडियो में अमिताभ एक राउंड के दौरान गीता गोपीनाथ करते नजर आ रहे हैं। हॉट सीट पर बैठी प्रतियोगी से सवाल पूछते है कि इमेज में दिखाया जाने वाला अर्थशास्त्री किस संगठन का मुख्य इकॉनोमिस्ट रहा है। इसके बाद स्क्रीन पर गीता गोपीनाथ की इमेज आती है।

तस्वीर देख अमिताभ कहते हैं कि इतना खूबसूरत चेहरा है, इकोनॉमी के साथ इन्हें कोई जोड़ ही नहीं सकता। गोपीनाथ ने वीडियो को शेयर कर लिखा- ये वीडियो उनके लिए काफी स्पेशल है क्योंकि वह मिस्टर बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं, जिन्हें उन्होंने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइप के रूप में संबोधित किया।

वहीं गीता के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा-'थैंक्यू गीता गोपीनाथ जी। मैंने शो में आपके बारे में जो बोला है, वह बहुत ईमानदारी से कहा है।'

यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल 

हालांकि अमिताभ की ये टिप्पणी लोगों को पसंद नहीं हैं। वह बिग बी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।  एक और यूजर ने लिखा- 'कई लड़कियां इकोनॉमिक्स में हैं जो खूबसूरत हैं। बच्चन को सह-संस्करण अर्थशास्त्र संस्थानों में जाने की जरूरत है।'

 

एक यूजर ने लिखा-'बहुत दुख हुआ उन्होंने सिर्फ आपके लुक्स की तारीफ की। आपकी उपलब्धि पर उनका ध्यान नहीं गया। मैं दावे के साथ कहता हूं अगर स्क्रीन पर रघुराम राजन या फिर कौशिक बसु होते तो वह ऐसा नहीं कहते, खैर गीता गोपीनाथ आपको बधाई।'

यूजर ने लिखा-'आपको नहीं लगता है कि वह यहां पर सेक्सिस्ट हो रहे हैं। इतना खूबसूरत चेहरा और इकोनॉमी, इसका क्या मतलब है।'

बता दें कि गीता गोपीनाथ ने आईएमएफ को बतौर मुख्य अर्थशास्त्री साल 2019 में जॉइन किया था। वह इस पोस्ट में पहुंचने वाली पहली महिला हैं। वह आईएमएफ की 11वीं चीफ इकोनॉमिस्ट हैं, इस पोस्ट पर पहुंचने वाली दूसरी भारतीय हैं। उनसे पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी इस पद पर रह चुके हैं। 

Smita Sharma