Anupama शो के ट्रैक देख भड़के यूजर्स, Rupali Ganguly ने यूं लगाई ट्रोल्स की क्लास
4/1/2023 12:30:15 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने शो अनुपना से घर-घर में छाई हुई हैं। टीआरपी के मामले में अनुपमा सीरियल सभी के छक्के छुड़ा चुका है। लेकिन अब शो जिस ट्रैक पर जा रहा है वह दर्शकों को रास नहीं आ रहा है। इस समय अनुपमा जिस ट्रैक पर चल रहा है वह यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है जिसके शो को ट्रोलर किया जा रहा है। ऐसे में अब रुपाली गांगुली ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
क्या चल रहा है शो में?
दरअसल, अनुपमा के दूसरे पति ने उन्हें घर से निकाल दिया है, जिसके बाद उनके पहले पति वनराज उसे अपने घर आने का ऑप्शन देता है, लेकिन अनुपमा को तो अनुज का इंतजार है और अपनी मां के घर जाने का फैसला करती है। शो के इसी ट्रैक को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अनुपमा और अनुज को अलग कर दिया गया है, माया का ट्रैक जल्दी खत्म करो, अनुपमा क्यों रोती रहती हो।
रुपाली गांगुली ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
जिसके बाद अब रुपाली गांगुली ने एक वीडियो पोस्ट कर इसका करारा जवाब दिया है। वीडियो में रुपाली 'खिड़की पे मेरी क्यों रखते हो अंखियां, करते हो क्यों तुम मेरी ही बतियां. मेरे लिए आते हो? गाने पर लिप्सिंक करती नजर आ रही है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'आपको नापसंद करने वालों से ज्यादा आपको कोई नहीं देखता, उन्हें एक अच्छा शो देना याद रखें।'
यूजर्स रुपाली की पोस्ट पर कर रहे रिएक्ट
जिसके बाद यूजर्स रुपाली की इस पोस्ट पर भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा अनुपमा के इस पोस्ट पर भी लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। एक यूजर ने शो के ट्रैक को लेकर पूछा- 'प्लीज क्या आप कन्फर्म करके बताएंगी कि ये अनुज और अनुपमा की जुदाई वाला ट्रैक कब खत्म हो रहा है? अभी मन नहीं होता देखने का।' एक ने लिखा- 'मैम आप इतने खुश हो रहे हो और हमें परेशान किया हुआ है। फैंस की फीलिंग्स के बारे में भी सोचो'। तो कोई बोला-'क्या चल रहा है मैम शो में, प्लीज मेकर्स तक हमारी बात पहुंचाइए। हम शो एंटरटेनमेंट के लिए देखते हैं निगेटिविटी के लिए नहीं।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

कर्नाटक कैबिनेट आवंटन: सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?

June 2023 Monthly rashifal Libra: जानें, तुला राशि वालों के लिए जून महीने का हाल