#Stop Using Sidharth Shukla: शहनाज के गाने ''तू यहीं है'' के रिलीज होते ही यूजर्स ने चलाया ये ट्रेंड,अली गोनी बोले-''सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देना उसका हक''

10/31/2021 12:24:41 PM

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम शहनाज गिल ने अपने प्यार और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही वह सदमे में थीं। हालाांकि अपने प्रोजैक्टस के चलते उन्होंने लंदन में पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। सिद्धार्थ के निधन के  56 दिन बाद पहली बार शहनाज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने बात लिखी थी।

शुक्रवार को शहनाज का साॅन्ग 'तू यहीं है' रिलीज हुआ।  वीडियो सॉन्ग देखने के बाद कई लोगों की आंखें नम हो गईं। सिद्धार्थ के लिए शहनाज का गाना सुनकर कई लोग इमोशनल भी हो गए। लेकिन एक गाने के जरिए सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देना उनके कुछ फैंस को पसंद नहीं आया और वो इसपर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और शहनाज को ट्रोल भी कर रहे हैं।

शहनाज का गाना रिलीज होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर #Stop Using Sidharth Shukla चलाया। खुद को सिद्धार्थ का फैन बताने वाले ये यूजर्स एक्टर की दोस्त शहनाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन यूजर्स ने शहनाज के अलावा फैंस सिंगर और एक्टर अमित टंडन को भी खरी-खोटी सुनाई जिन्होंने सिद्धार्थ के गाने दिल को करार आया के कवर सॉन्ग की घोषणा की।

एक यूजर ने लिखा- 'मुझे एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट से कोई परेशानी नहीं थी अगर उन्होंने सिद्धार्थ की जगह किसी और को शो नहीं किया होता और फिर ट्रिब्यूट के नाम  के नाम पर प्रमोशन ने इसे और खराब कर दिया।सिद्धार्थ के नाम पर कमाना और खुद को प्रमोट करना ट्रिब्यूट नहीं है।' 

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा-'ट्रिब्यू के नाम पर पैसे कमाना ठीक नहीं है। इन फेक लोगों और फेक ट्रिब्यूट को डील नहीं कर सकता हूं। काश सिद्धार्थ आज हमारे साथ होते।'

देखें यूजर्स के कमेंट 

 

अली गोनी ने किया शहनाज का सपोर्ट 


एली गोनी ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के ट्वीट के जवाब देते हुए शहनाज का साथ दिया। गोनी ने जिस यूजर को रिप्लाई दिया उसने अपने ट्वीटर पर शहनाज के ट्रिब्यूट वीडियो के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे और पोस्ट में शहनाज को ट्रोल किया था। जिसपर गोनी ने लिखा-' इसे रोको, सीरियसली।' इसके साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी थी।

उस यूजर ने लिखा था-'यहां हम अभी भी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शोक मना रहे हैं और जो लोग उसके करीबी दोस्त होने का दावा कर रहे हैं, वे एक श्रद्धांजलि के नाम पर भावनाओं को बेच रहे हैं। किसी की मौत पर रील बनाने को कहना, व्यूज और लाइक्स गिनना! वे कितना नीचे गिरेंगे? मजाक बंद करो! सिद्धार्थ शुक्ला का इस्तेमाल बंद करो।'


अली गोनी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सारे ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया।इस ट्वीट के कुछ देर बाद एली ने ट्वीट कर लिखा-'मुझे लगता है मेरे आखिरी ट्वीट में कोई गलतफहमी हो गई है। सबसे पहले शहनाज को पूरा हक बनता है ट्रिब्यूट देने का और मुझे ये गाना बहुत पसंद आया है।दूसरी बात कि ट्वीट उनलोगों के लिए था जो सिड को कवर सॉन्ग रील और सभी के नाम घसीटते हैं जो उस ट्वीट में मेंशन था। शांति।'

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Smita Sharma