बेटी के बर्थडे पर फैन ने मांगा कंगना रनौत से आशीर्वाद, यूजर बोले- बड़ी होकर इसके जैसे बाप को थप्पड़ मारेगी
3/4/2021 4:36:18 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत भले ही अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं और ट्रोलर्स के निशाने आ जाती हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग में भी कोई कमी नहीं हैं। उनकी एक्टिंग, खूबसूरती से लेकर फैंस को उनके बोलने का बेबाक अंदाज काफी पसंद है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोविंग है। इसी बीच उनका एक फैन ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक्ट्रेस का आशीर्वाद मांगा, लेकिन कुछ हेटर्स ने एक्ट्रेस के फैन को ट्रोल करने की भी कोशिश की।
दरअसल, कंगना ने सुबह-सुबह अपने ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर की। लेकिन इस तस्वीर पर एक फैन के कमेंट ने सब का ध्यान खींचा। हर्ष नाम के यूजर ने अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए कंगना से अपील की कि वह उनकी बेटी को जन्मदिन पर बधाई दें।
Hahahaha can’t believe some people are mistaking this picture from my van this morning for some international professional chef’s famous blog, I knew I am good but sooo good like a professional.... seriously had no clue. Thrilled to know I am awesome at everything that I do ❤️ pic.twitter.com/hmBok2Rr0S
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 4, 2021
इस ट्वीट पर कंगना का जवाब तो नहीं आया, लेकिन किसी और के जवाब ने सबका ध्यान खींच लिया।
your daughter is beautiful but do you want kangana blessing for your daughter? So one day she also raises her hand to slap her father, I mean your husband, becomes a drug-addicted, smoker, leave home, that what you want? get blessings from GOD or from her grandparents.
— HARJIT SUMMAN (@SummanHarjitK) March 4, 2021
हर्ष के इसी ट्वीट पर हरजीत सुमन नाम के यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आपकी बेटी बहुत खूबसूरत है, लेकिन आप कंगना से अपनी बेटी के लिए आशीर्वाद क्यों मांग रहे हैं? ताकि दिन बड़ी होकर वह भी अपने पिता पर हाथ उठाए, एक ड्रग एडिक्ट बन जाए, सिगरेट पीने लगे, घर छोड़ दे, आप क्या चाहते हैं? भगवान और दादा-दादी से उसे आशीर्वाद दिलवाइए।'
बहरहाल, हर्ष के ट्वीट पर कंगना का जवाब तो नहीं आया, लेकिन अन्य कई यूजर्स ने उनकी बेटी रितिका को बर्थडे की शुभकामनाएं दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती