यूजर ने ट्वीट कर सोनू सूद से मांगा इलेक्शन टिकट, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
9/17/2020 1:48:33 PM

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जिसने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर एक्टर से मदद की गुहार लगाई। सोनू ने अपना मदद हाथ आगे बढ़ाया है। लेकिन इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोनू से अजीबो-गरीबो चीजों की मांग करते रहते हैं। जिसका सोनू बहुत मजेदार तरीके से जवाब देते हैं। हाल ही में एक यूजर ने सोनू सूद से इलेक्शन का टिकट मांगा है। जिसका सोनू ने बहुत मजेदार तरीके से जबाव दिया।
यूजर ने लिखा-"सोनू सर इस बार हमें बिहार के (भागलपुर) से विधानसभा चुनाव लड़ना है! और जीत कर सेवा करनी है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे #भाजपा से #टिकट दिला दो।" ये ट्वीट देखकर सोनू सूद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा- "बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।"
वही सोनू को टैग करके इस तरह का ट्वीट करने के लिए अन्य यूजर ने उस यूजर की क्लास लगा दी। एक यूजर ने उसे जवाब देते हुए लिखा, "सर सेवा करने के लिए राजनेता बनना जरूरी नहीं है... और कम से कम सोनू भाई को टैग करके ऐसे काम मत करो... वो खुद एक मिसाल हैं बिना स्वार्थ के सेवा करने वालों की.. दिल से बहुत आभार हैं आपको सोनू सूद।"
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल