उर्वशी रौतेला ने आंखों पर लगवाया 24 कैरेट असली सोने का आई शैडो, फैंस बोले-अरे मोरी मैया जे का देख लओ!
11/12/2020 10:57:48 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस ने चाहे फिल्में कम की हैं लेकिन उनकी ब्यूटी के कई लोग फैन हैं। वह हमेशा ही अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं। हाल ही में क्लियोपेट्रा लुक छाया हुआ है। हाल ही में उर्वशी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जबरदस्त मेकअप किए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हेड अक्सेसरीज के साथ बड़े-बड़े झुमके कैरी किए हैं।
लेकिन इस लुक में उनका सिल्वर-डायमंड जूलरी और गोल्डन आईशैडो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।हाथ में मकड़ी वाली रिंग थोड़ी डरावनी दिख रही है। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है।वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ऐसी बात बताई है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा-'मेरी आंखों पर बेहद ही अनमोल 24 कैरेट असली सोने का आई शैडो लगा हुआ है।'
हालांकि एक्ट्रेस ने अब इस वीडियो को इंस्टा से डिलीट कर दिया है। एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस जबरदस्त कमेंट कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा- अरे मोरी मैया जे का देख लओ! कतई जहरीली लग रही हो बहन। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मेकअप के बाउल में गिर गई थी क्या।
काम की बात करें तो वह हाल ही मेंकॉमेडी-ड्रामा फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में नजर आईं थी। इस फिल्म में वह गौतम गुलाटी के साथ दिखाई दी थीं। इसके अलावा जल्द ही वह तेलुगू फिल्म 'ब्लैक रोज' में भी नजर आने वाली हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

कलावा बांधने व बंधवाते समय रखें इन नियमों का ध्यान वरना दिनों में हो जाएंगे कंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...