CBIForSSR: उर्मिला का सीबीआई पर तंज, बोली ''दाभोलकर मर्डर केस में 7 साल बाद भी मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई''
8/21/2020 5:18:35 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फैंस की लाखों कोशिशों के बाद आखिर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी मिल ही गई। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सुशांत के फैंस और स्टार्स ने ने दिल खोलकर स्वागत किया और सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। सुशांत केस में सीबीआई की मंजूरी को लेकर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का ट्वीट सामने आया है और उन्हें सीबीआई को लेकर निशाना साधा है।
उर्मिला ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 7 साल बाद भी सीबीआई (CBI) असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने में फेल हो गई। लेकिन ऐसे लोगों की आवाज अब और तेज गूंजेगी। आज मैं उन सभी महान लोगों की आवाज़ को याद करती हूं जिनकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई, गोविंद पानसरे, एम कलबुर्गी और गौरी लंकेश।'
बता दें नरेंद्र अच्युत दाभोलकर एक डॉक्टर थे और साथ ही वो अंधविश्वास के खिलाफ लोगों का जागृत करने का काम भी करते थे। उन्होंने साल 1989 में महाराष्ट्र अंधविश्वास निर्मूलन समिति भी बनाई थी, जिसके वो अध्यक्ष थे। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे दाभोलकर कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। 20 अगस्त 2013 को पुणे में जब वो सुबह के समय टहलने निकले, तब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर