3 करोड़ के ऑफिस पर कंगना ने उर्मिला पर कसा तंज तो ''रंगीला गर्ल'' बोलीं-पूरे देश के सामने मैं आपको बताना चाहती हूं कि..

1/4/2021 10:32:19 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर जुबानी जंग छिड़ी रहती है। जिस पर दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार करती नजर आती हैं। बीते दिन कंगना ने उर्मिला के 3 करोड़ का ऑफिस खरीदने पर निशाना साधा था। अब जिसका उर्मिला ने एक वीडियो शेयर कर करारा जवाब दिया है।


दरअसल, बीते रविवार कंगना ने उर्मिला मातोंडकर पर तंज कसते हुए लिखा था, 'प्रिय उर्मिला मातोंडकर जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाए वह भी कांग्रेस तोड़ रही है, सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस ही लगे हैं। काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती, कितनी बेवकूफ हूं मैं, नहीं?'


अब कंगना ने जवाब देते हुए उर्मिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा, 'नमस्कार कंगना जी, मेरे बारे में आपके जो उच्च खयाल हैं वो मैं सुन चुकी हैं बल्कि पूरा देश सुन चुका है। आज पूरे देश के सामने मैं आपको बताना चाहती हूं कि जगह और वक्त का चयन आप कीजिए, मैं मेरे सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर वहां जरूर पहुंच जाऊंगी। इन डॉक्यूमेंट्स में 2011 में अपने ज्यादा बड़े नहीं लेकिन अपने 25-30 करियर में कड़ी मेहनत के बाद जो फ्लैट मैंने अधेरी में खरीदा था उसके पेपर होंगे, जिसको मैंने मार्च के पहले हफ्ते में बेचा है उसके भी पेपर होंगे, उन पैसे से जो मैंने ऑफिस अपनी कड़ी मेहनत से खरीदा है उसके भी पेपर होंगे। ये सारा जो फ्लैट की खरीदारी था जो मेरी राजनीति में आने से कई साल पहले का लेनदेन था, ये मैं आपको जरूर दिखाना चाहती हूं।


उर्मिला यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, 'बदले में मैं इतनी छोटी सी चीज चाहती हूं कि हम जैसे कई लाखों-करोड़ों करदाताओं के पैसे के बदले में आपको आपकी सरकार ने जो वाई प्लस सेक्युरिटी दी है क्योंकि आपने उन्हें ये वादा किया था कि आपके पास कई ऐसे लोगों के नाम हैं जो आप एनसीबी को देना चाहती हैं, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है। क्योंकि आप जानते हैं कि हमारा देश कितनी मुश्किल हालातों से गुजर रहा है और ड्रग्स का सामना हम सबको मिलकर करना है, तो वो जो एनसीबी की लिस्ट है, बस मैं इतना ही चाहती हूं कि आप बस उस छोटी सी लिस्ट को लेकर आइए। तो आपके जवाब का मुझे इंतजार रहेगा। तब तक के लिए जय हिंद, जय महाराष्ट्र और गणपति बप्पा मोरया।'

 

suman prajapati