कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उर्मिला की लोगों से अपील 'अभी घर पर रहिए, नहीं तो इससे आम आदमी को..'

4/18/2021 6:00:53 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और अक्सर देश के समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। हाल ही में उर्मिला ने कोरोना कहर के बीच लोगों से खास अपील की है।


उर्मिला मातोंडकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अभी घर पर रहिए, मास्क पहनिए और लोगों से दूरी बनाकर रखिए।  एक्ट्रेस ने कहा, 'हमें अगले दो महीने तक सावधानी बरतनी होगी नहीं तो इससे आम आदमी को बहुत फर्क पड़ेगा। इसमें सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक लड़ाइयों को बीच में मत लाइये। सिर्फ इस पर ध्यान दीजिए कि हम इंसानियत के नाते लोगों की मदद कर सकें।'

 

एक्ट्रेस आगे बोलीं, 'अपने पड़ोसियों, दोस्तों और रिश्तेदारों से ना मिलिए। अपनी सलामती और उनकी सलामती के लिए। अभी लोगों से दूरी बनाकर रखिए और अपने लिए चीजों को सही करिए। अभी ये वक्त नहीं है लोगों से मिलने का, अपने दोस्तों से कहने में मत शर्माइये कि अभी आप उनसे नहीं मिल सकते। कोरोना अब हवाओं में हैं इसलिए तेजी से फैल रहा है।'
बता दें कोरोना वायरस का बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है। अब तक अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कटरीना कैफ, सोनू सूद और भूमि पेडनेकर जैसे स्टार्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।   

 

 

Content Writer

suman prajapati