Video: अर्जुन कपूर संग उर्फी जावेद ने यूं दिए पोज, यूजर्स बोले- ''भाई घर जाओ मलाइका क्लास लगाएगी''
3/4/2023 11:30:07 AM

नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Jawed) अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर हमेशा मीडिया में छाई रहती हैं। लेकिन अब वह धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं। पिछले कुछ दिनों से उर्फी को एक के बाद एक इवेंट में देखा जा रहा है। वहीं, इस बार भी उर्फी को अबू जानी-संदीप खोसला की पार्टी में स्पॉट किया गया। इस इवेंट से उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर अर्जुन कपूर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
अर्जन कपूर संग उर्फी ने दिए पोज
इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो में उर्फी को अर्जुन कपूर के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इस वक्त उर्फी काफी नरवेस दिख रही हैं, लेकिन अर्जुन उनके साथ काफी हंबल दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से कुछ बात भी की। हालांकि, यूजर्स इस वीडियो के बाद से अर्जुन की जमकर खिचांई करते नजर आ रहे हैं। वहीं, उर्फी को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं।
अर्जुन-उर्फी को देख यूजर्स दे रहे रिएक्शन
एक यूजर कमेंट कर लिखता है- "भाई घर जाओ, मलाइका जी आपकी क्लास लेंगी आज।" दूसरे यूजर ने लिखा- "अर्जुन भाई घर में मेगनम आईसक्रीम है, ये कुल्फी पर मत ध्यान दो।" वहीं, उर्फी को ट्रोलर करते हुए एक यूजर ने लिखा- "यह फैशन नहीं है, वाहियात कपड़े हैं।" दूसरे ने लिखा- "मुझे बताओ अब ये उर्फी जावेद मुस्लिम है तो क्या ये कपड़े इस्लाम में ठीक है।"
बता दें कि, यह वीडियो गौरव गुप्ता फैशन स्टोर लॉन्च के मौके का है, जहां अर्जुन कपूर से लेकर मंदिरा बेदी के अलावा कई सेलेब्रिटीज ने शिरकत की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

22 वर्षीय नौजवान के साथ हुई अनहोनी, परिवार में छाया मातम

Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत