केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की तुनिषा शर्मा की मां से मुलाकात, दोषी को कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन

12/30/2022 1:55:18 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां बेहद दुखी हैं और बेटी को न्याय दिलवाना चाहती हैं। उन्होंने तुनिषा की मौत के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस शीजान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले तुनिषा की मां से मुलाकात की और उनकी बेटी न्‍याय का भरोसा भी दिलाया।

 

सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि तुनिषा की मां वनिता शर्मा मंत्री रामदास अठावले से बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर बेटी को खोने का गम साफ नजर आ रहा है।

 

वहीं रामदास अठावले ने वनिता से मुलाकात के बाद कहा, 'घटना बहुत ही दुःखद है और ये मामला भी बेहद गंभीर है। तुन‍िषा के पर‍िवार का गुजारा उससे ही होता था। मैं कल महाराष्‍ट्र के ड‍िप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करूंगा और इनको कम से कम 25-30 लाख रुपये की आर्थ‍िक मदद देने के ल‍िए आग्रह क‍िया जाएगा। मैं खुद की पार्टी की तरफ से 3 लाख रुपये की मदद करूंगा। लोगों से भी आग्रह है क‍ि इनकी मदद करें। इसमें अगर आरोपी पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उसे फांसी देनी चाहिए।'

 


रामदास अठावले ने कहा, 'एक्ट्रेस का परिवार सदमे में है और ऐसे मामले में आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। तुनिषा शर्मा की माता जी से आधा घंटे तक बात हुई। वो चाहती है कि इंसाफ मिलना चाहिए। हमने भरोसा दिलाया है कि पूरी जांच कर इंसाफ किया जाएगा। अभी मैंने उज्ज्वल निकम से बात की हैं। इस केस में उज्ज्वल निकम को सरकारी वकील के तौर पर लाना चाहिए।'


उधर, पुलिस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की लगातार जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News