बाबर पर आधारित ''द एम्‍पायर'' देखने के बाद ट्रेंड हुआ Uninstall Hotstar,यूजर्स बोले-''जो प्रभु श्रीराम का नहीं, वो किसी काम का नहीं''

8/27/2021 3:15:30 PM

मुंबई: बीते कुछ साल में आए दिन किसी न किसी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के बायकॉट को लेकर ऐसे ट्रेंड्स आते रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला जब ट्विटर पर शुक्रवार सुबह अचानक #UninstallHotstar हैशटैग ट्रेंड होने लगा। लगातार ओटीटी ऐप को स्‍मार्टफोन से हटाकर उसका स्‍क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

PunjabKesari

आलम तो ये हो गया कि यूजर्स ने  यहां तक लिखा-'जो हमारे प्रभु श्रीराम का नहीं! वह मेरे किसी काम का नहीं।'जाहिर तौर पर पहली नजर में इसे देखकर आप भी हैरान हो गए होंगे कि आख‍िर ऐसा क्‍या हो गया।

PunjabKesari

हर कोई जानना चाहता है कि ऐसा क्‍या हो गया जो लोग इस तरह 'हॉटस्‍टार' के ख‍िलाफ खड़े हो गए हैं? ये सब बवाल एक वेब सीरीज के कारण हो रहा है।दरअसल, शुक्रवार को हाॅट स्टार पर वेब सीरिज 'द एम्‍पायर' रिलीज हुई जो बाबर' की कहानी पर आधारित है। आइए डालते हैं पूरे माजरे पर एक नजर... 

PunjabKesari

'द एम्‍पायर' में  कुणाल कपूर,डिनो मोरिया, शबाना आजमी, दृष्टि धामी जैसे स्टार्स हैं। यह सीरीज मुगल राजा बाबर की कहानी पर आधारित है। निख‍िल आडवाणी की यह सीरीज एक उपन्यास 'एम्पायर ऑफ द मुगल - रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ' पर आधारित बताई जा रही है।अब दिलचस्‍प बात यह है कि सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और एक्‍ट‍िविस्‍ट विकास पांडे ने 'हॉटस्‍टार' से इसकी शिकायत की थी, जिसे ओटीटी एप के अध‍िकारियों ने खारिज कर दिया है। 

PunjabKesari

इस बात से आपत्त‍ि

सीरीज के ट्रेलर में बाबर का किरदार एक जगह कहता है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी कितनी लड़ती है क्‍योंकि अंत में जीत मौत की होती है और वह 14 साल की उम्र से ही मौत से लड़ रहा है। सीरीज में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बाबर ने भारत में लोधी सम्राज्‍य पर हमला किया था। ऐसे में शिकायतकर्ता का कहना है कि सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है। यूजर्स ने किए ऐसे ट्वीट्स.... 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari


ओटीटी ने कहा-'हमने कोर्ट या राम लला का संदर्भ नहीं लिया'

वहीं श‍िकायत पर 'हॉटस्टार' की ओर से जवाब देते हुए कहा उनकी सीरीज 'बाबर' का महिमामंडन नहीं है। न ही यह वेब सीरीज राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के विराजमान के पक्ष में 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ही संदर्भ देती है।

PunjabKesari

ओटीटी ऐप ने कहा-'शिकायतकर्ता ने इस बारे में बात की कि कैसे बाबर लाखों हिंदुओं की हत्या और जबरन धर्म परिवर्तन के साथ-साथ मंदिर को ध्वस्त करने और उसी भूमि पर उसके नाम पर एक मस्जिद का निर्माण करने के लिए जिम्मेदार है। सीरीज में ऐसा कोई संदर्भ नहीं रखा गया है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News