उमर रियाज का खुलासा- बिग बॉस 13 में दोनों का रिश्ता कैसा भी रहा हो, लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बारे में सुन फूट-फूटकर रोने लगे थे आसिम
1/20/2022 3:58:17 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया को अलविदा कहे 5 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। उनके अचानक निधन ने हर किसी को हिलकर रख दिया था। वहीं उनके निधन से उनके बिग बॉस 13 के को कंटेस्टेंट को भी बड़ा झटका लगा था। बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला के विरोध में रहने वाले आसिम रियाज भी उनकी मौत की खबर सुनकर टूट गए थे। इस बात का खुलासा हाल ही में आसिम के भाई उमर रियाज ने किया है।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद आसिम रियाज कई दिनों तक काफी रोए थे। हाल ही में बिग बॉस 15 से बेघर हुए उमर रियाज एक इंटरव्यू में बताया कि जब आसिम को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बारे में पता चला था कि वह काफी परेशान हो गए थे और खूब रोए थे।
उमर रियाज ने कहा, 'मैं उस समय हैरान हो गया जब मुझे सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला। मैंने आसिम को कॉल किया। वह भी काफी परेशान हुआ और फूट-फूटकर रोने लगा।'
उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस 13 में उन दोनों का रिश्ता कैसा भी रहा हो, लेकिन दोनों का काफी करीबी बॉन्ड था। किसी वजह से वे बाहर कनेक्ट नहीं हो सके। हालांकि, मुझे यकीन था कि दोनों अपने बॉन्ड को फिर से शुरू करना चाहते थे जैसा पहले था। यह सच में हमारे लिए भयानक खबर थी। और जैसे ही आसिम ने इसके बारे में सुना, वह तुरंत परिवार के साथ अस्पताल पहुंचा।'
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर को हार्ट अटैक के चलते हुआ था। उनके अचानक निधन से उनके फैंस और करीबियों को गहरा सदमा लगा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुशर्रफ की तालिबान-समर्थक अफगान नीति पाकिस्तान के लिए साबित हुई दोधारी तलवार

धर्मशाला : पासू-शीला-भटेहड़ में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, 10 नए मामले आए सामने

फेसबुक लाइव आत्महत्या मामला: एक और आरोपी भेजा गया जेल... फर्जी तरीके से व्यापारी की जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप

छप्परनुमा मकान में अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 3 साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत