सुशांत केस पर बोले उद्धव-'दुर्भाग्य से एक युवक की जान गई पर आप उस पर राजनीति करते हो?'

11/27/2020 3:02:25 PM

मुंबई: सुशांत सिह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की जांच को लेकर कई तरह के सवाल उठे। इसी वजह से सुशांत के पिता की गुजारिश पर ये केस सीबीआई को सौंपा गया। इस केस में कई बाॅलीवुड स्टार्स के साथ-साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम भी घसीटा गया। वहीं अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर बयान जारी किया।

शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने राजनीतिक पार्टियों पर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो पार्टियां सुशांत की मृत्यु को अपने फायदे के लिए भुना रही हैं, वो गिरी हुई हैं।

उद्धव ठाकरे ने कहा-'मैं सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर क्या ही कह सकता हूं ? मुझे उसकी मृत्यु का दुख है। कुछ लोग सुशांत की मृत्यु से फायदा कमाने की सोच रहे हैं, जो कि बहुत दुखद है। एक जवान व्यक्ति ने अपनी जिंदगी खो दी है और आप इस पर राजनीति खेल रहे हैं ? आप इससे और नीचे नहीं गिर सकते हैं। इस तरह की राजनीति घटिया है।'

इस मामले में केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार बीच चल रहे घमासान पर उद्धव ठाकरे कहा- 'मैं उनकी तरफ करुणा भरी नजर से देखता हूं। क्योंकि जिन्हें लाश पर रखे मक्खन बेचने की जरूरत पड़ती है, वे राजनीति करने के लायक नहीं हैं। दुर्भाग्य से एक युवक की जान चली गई। उस गई हुई जान पर आप राजनीति करते हो? कितने निचले स्तर पर जाते हो? यह विकृति से भी गंदी राजनीति है। जिसे हम मर्द कहते हैं, वो मर्द की तरह लड़ता है। दुर्भाग्य से एक जान चली गई, उस गई हुई जान पर आप राजनीति करते हो? उस पर अलावा जलाकर आप अपनी रोटियां सेंकते हो?… यह आपकी औकात है।'

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भले ही बीजेपी का नाम ना लिया हो लेकिन उन्होंने अपने बयान से इसी राजनीतिक पार्टी पर निशाना साधा है।  बीजेपी के नेताओं ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमला बोला था।

कंगना के सवालों पर साधी चुप्पी

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे कंगना रनौत के बारे सवाल किया गया, तो महाराष्ट्र के सीएम ने कंगना रनोत पर कुछ भी कहने से परहेज किया। उद्धव ठाकरे ने कहा-'कृपया इसे छोड़ दें, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मेरे पास इस बारे में बात करने का समय नहीं है।' कंगना के बारे में सवाल पूछने पर सीएम ने बस इतना कहा-'यह मुंबईकरों का अपमान है और लोग इस पर राजनीति करना चाहते हैं।'

Smita Sharma