सुशांत केस पर बोले उद्धव-'दुर्भाग्य से एक युवक की जान गई पर आप उस पर राजनीति करते हो?'

11/27/2020 3:02:25 PM

मुंबई: सुशांत सिह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की जांच को लेकर कई तरह के सवाल उठे। इसी वजह से सुशांत के पिता की गुजारिश पर ये केस सीबीआई को सौंपा गया। इस केस में कई बाॅलीवुड स्टार्स के साथ-साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम भी घसीटा गया। वहीं अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर बयान जारी किया।

Bollywood Tadka

शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने राजनीतिक पार्टियों पर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो पार्टियां सुशांत की मृत्यु को अपने फायदे के लिए भुना रही हैं, वो गिरी हुई हैं।

PunjabKesari

उद्धव ठाकरे ने कहा-'मैं सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर क्या ही कह सकता हूं ? मुझे उसकी मृत्यु का दुख है। कुछ लोग सुशांत की मृत्यु से फायदा कमाने की सोच रहे हैं, जो कि बहुत दुखद है। एक जवान व्यक्ति ने अपनी जिंदगी खो दी है और आप इस पर राजनीति खेल रहे हैं ? आप इससे और नीचे नहीं गिर सकते हैं। इस तरह की राजनीति घटिया है।'

Bollywood Tadka

इस मामले में केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार बीच चल रहे घमासान पर उद्धव ठाकरे कहा- 'मैं उनकी तरफ करुणा भरी नजर से देखता हूं। क्योंकि जिन्हें लाश पर रखे मक्खन बेचने की जरूरत पड़ती है, वे राजनीति करने के लायक नहीं हैं। दुर्भाग्य से एक युवक की जान चली गई। उस गई हुई जान पर आप राजनीति करते हो? कितने निचले स्तर पर जाते हो? यह विकृति से भी गंदी राजनीति है। जिसे हम मर्द कहते हैं, वो मर्द की तरह लड़ता है। दुर्भाग्य से एक जान चली गई, उस गई हुई जान पर आप राजनीति करते हो? उस पर अलावा जलाकर आप अपनी रोटियां सेंकते हो?… यह आपकी औकात है।'

PunjabKesari

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भले ही बीजेपी का नाम ना लिया हो लेकिन उन्होंने अपने बयान से इसी राजनीतिक पार्टी पर निशाना साधा है।  बीजेपी के नेताओं ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमला बोला था।

PunjabKesari

कंगना के सवालों पर साधी चुप्पी

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे कंगना रनौत के बारे सवाल किया गया, तो महाराष्ट्र के सीएम ने कंगना रनोत पर कुछ भी कहने से परहेज किया। उद्धव ठाकरे ने कहा-'कृपया इसे छोड़ दें, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मेरे पास इस बारे में बात करने का समय नहीं है।' कंगना के बारे में सवाल पूछने पर सीएम ने बस इतना कहा-'यह मुंबईकरों का अपमान है और लोग इस पर राजनीति करना चाहते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News