इशारों-इशारों में उद्धव ठाकरे ने आर्यन खान ड्रग्स केस की बात, कहा- महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए जानबूझकर सेलिब्रिटी को निशाना बनाया जा रहा

10/16/2021 11:17:45 AM

मुंबई. एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर आर्थर जेल में कैद हैं। आर्यन की 14 अक्तूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया था। अब कोर्ट इस पर 20 अक्तूबर को फैसला सुनाएगी। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को वार्षिक दशहरा उत्सव पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए इशारों में ही आर्यन खान ड्रग्स पर भी अपनी बात कही।


उद्धव ठाकरे ने कहा- 'पिछले दशहरे में मैंने कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में गांजा चरस सबसे ज्यादा बिक रहा है। अब भी ऐसा ही चित्र बनाया जा रहा है। ऐसा क्यों कर रहे हो? यह सिर्फ महाराष्ट्र में हो रहा है क्या? मुंद्रा के अडानी पोर्ट में हजारों करोड़ों रुपये के ड्रग्स मील कहां से आता है? हमारी महाराष्ट्र पुलिस ने डेढ़ सौ करोड़ का ड्रग्स पकड़ा है। महाराष्ट्र पुलिस ने जो ड्रग्स पकड़ा, उस पर चर्चा नहीं हो रही है। महाराष्ट्र को ड्रग्स के नाम पर बदनाम किया जा रहा है। जानबूझकर सेलिब्रिटीज को निशाना बनाया जा रहा है। किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ना और उन पर कार्रवाई करने की बात कर ड्रग्स का मुद्दा उठाया जा रहा है। चर्चा इतनी ही है क्या जमानत मिलेगी या नहीं?'


उद्धव ठाकरे ने आगे कहा- 'युवा शक्ति हमारे पास सबसे ज्यादा है। लेकिन युवा शक्ति को काम नहीं देकर आप उन्हें खतरनाक बना रहे हैं। गुनाह करने पर आप किसी को क्षमा ना करें। यह कहते हैं कि सिर्फ युवा ड्रग्स ले रहे हैं। वो क्यों कर रहे हैं, यह भी तो देखो। मैं किसी एक बच्चे की बात नहीं कर रहा। लेकिन अगर आप युवाओं को काम नहीं दोगे तो वो क्या करें। आपको सिर्फ सत्ता चाहिए लेकिन युवाओं को काम चाहिए। हम महाराष्ट्र में कोरोना काल में भी उद्योग लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस राज्य को आगे ले जाने का कोशिश कर रहे हैं।'

Content Writer

Parminder Kaur