एमएक्‍स टकाटक फेम हाउस के टेलर आए सामने, शोहरत के लिये होगा दिलचस्प मुकाबला

12/14/2020 6:05:16 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एमएक्स प्लेयर जल्द ही एक अनूठी रियलिटी सीरीज़-‘एमएक्‍स टकाटक फेम हाउस’ ला रहा है। इस पोपुलर शो का ट्रेलर जारी किया गया है। इस शो में 7 दिन तक सभी कलाकार एक ही घर में रहेंगे। भारत के सबसे बड़े इन्लुबसेएंसर्स एक साथ रहेंगे।

बता दें कि प्रसिद्धि की लड़ाई में कई भावनाओं का ज्वार आता है, जैसे प्यार, नफरत, ड्रामा, सनसनीखेज झगड़े और जीतने की आग। माना जा रहा है कि एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ एमएक्स टकाटक फेम हाउस सीज़न 1 में दर्शकों को भावनाओं के अनेक उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। जिसमें भरपूर रोमांच रहेगा। हालांकि एक छत के नीचे रहने वाले यह कलाकार आपस में खूब मस्ती करेंगे। लेकिन शोहरत के लिये उन्हें लड़ते हुए देखा जा सकता है।

इस अनूठी रियलिटी सीरिज में 18 इन्लुरेल एंसर्स एक जगह रहेंगे। इस शो में विशुद्ध मनोरंजन रहेगा।  एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ एमएक्स टकाटक फेम हाउस सीजन 1 के पहले संस्करण में प्रत्येक दिन एक नया विषय रहेगा। जिसमें यह कलाकार अपने प्रतिभा का पूरा जलवा बिखेरेंगे। फेम हाउस में डिजिटल स्टार – निशा गुरगैन, शाल्वी चौहान, दीपक जोशी, रिजवान खान, लकी डांसर लकी, आशिका भाटिया, अमूल्य रतन, आयुष यादव, रश ट्विन्स, तारिक खान, विश राठौड़, सलोनी मित्तल, विशाल कालरा, सोफिया अंसारी, कनिष्क शर्मा, रिधिमा जैन, स्वाति शर्मा और वीरांगना आदि को देखने का मौका मिलेगा।

मालूम हो कि एमएक्स प्लेयर एक एंटरटेनमेंट सुपर एप के तौर पर स्थापित है। जिसके भारत में 200 मिलियन से ज्यादा  एक्टिव यूजर्स है। इस प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के सभी फॉर्मेट को देखा जा सकता है। जैसे- वीडियो प्लेबैक, स्ट्रीमिंग वीडियो, म्यूऔजिक और गेमिंग प्रमुख है। इसके 10 भाषाओं में प्रीमियम कंटेन्ट के 200,000 से ज्यादा घंटों की लाइब्रेरी  काफी पोपुलर है। यह एप एंड्रॉइड, आईओएस, वेब, अमेज़न फायर टीवी स्टिक, एंड्रॉइड टीवी, वनप्लस टीवी, आदि पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News