''नेता कहते हैं बुर्का पुरुषों को लुभाने से रोकता है, इन भाई साहबों को...हिजाब विवाद पर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल का ट्वीट, पढ़ने वालों को लग सकती हैं  मिर्ची

3/6/2022 1:17:30 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंटल खन्ना भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन वह अक्सर अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर ट्विंकल खबरों में आ रही हैं। दरअसल, ट्विंकल ने  जब से अखबार के एक कॉलम में हिजाब विवाद पर एक व्यंगात्मक लेख लिखा है तब से मामला गरमा गया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि  महिला को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं इसकी चॉइस सिर्फ महिला से पास होनी चाहिए लेकिन कुछ ऐसे तर्कों से कुछ को हंसने से रोक नहीं पाती, जो धार्मिक नेता हिजाब को डिफेंड करने के लिए देते हैं।

PunjabKesari

ट्विंकल ने रविवार को एक ट्वीट कर लिखा-'बुर्का, हिजाब और यहां तक कि घूंघट ने भी किसी-न-किसी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक निर्माण में अपना योगदान दिया है। हालांकि मैं किसी भी तरह के पर्दे की हिमायती नहीं हूं, लेकिन यह निर्णय केवल महिलाओं को लेना चाहिए, वो भी बिना किसी दबाव या धमकी के।'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा-'कुछ धार्मिक नेता इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे एक हिजाब पुरुषों को लुभाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई। इन सभी भाई साहबों को बैठ जाना चाहिए और इसके बजाय स्टैंड-अप कॉमेडियन्स को बात करने देना चाहिए।

 

बहुत कम पुरुष किसी महिला के सिर को इरोजेनस जोन मानते हैं। क्या आपको कोई डेट-नाइट याद है, जिसमें अपका पति या अपका प्रेमी कह रहा हो, 'वाह तुम्हारा सर आज इतना हॉट दिख रहा है'? 'ओह, थैंक्यू डार्लिंग, मैं कोशिश करूंगी की इसे आकार में रखूं और इसकी सुंदरता पर कोई आंच न आने दूं।'

PunjabKesari

बता दें कि यह विवाद तब चर्चा में आया था जब केरल में एक मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनने से रोका गया था। यह मामला कोर्ट भी पहुंच गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News