धर्म के खिलाफ ट्वीट कर बुरे फंसे सोनू निगम

4/17/2017 5:25:55 PM

मुंबईः सिंगर सोनू निगम ने एक एेसा बयान दिया है जिससे वह खुद ही विवाद में फंस गए है। उन्होंने सुबह मस्जिदों में होने वाली अजान पर सवाल उठाए। सोनू ने ट्वीट में लिखा, "भगवान सब को खुश रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की वजह से सुबह उठना पड़ा। भारत में कब धर्म को थोपा जाना बंद होगा।" 


बता दें कि सोनू ने सोमवार को इसे लेकर चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- "जिस समय मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी।

 

फिर एडिसन की खोज के बाद हमें इसकी क्या जरूरत है?" सोनू ने मंदिरों और गुरुद्वारों में होने वाली सुबह की आरती और कीर्तन पर भी सवाल खड़े किए।

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करते हैं, जो उस धर्म का पालन नहीं करते।" इसके बाद अगले ट्वीट में सोनू ने लिखा- "गुंडागर्दी है बस।"