शाॅर्ट स्कर्ट और हाथ में ड्रिंक थामे दिखीं टीवी की सीता तो मचा बवाल, एक्ट्रेस बोलीं-''लोग मुझे दीपिका नहीं सीता के रूप में देखते''

5/24/2022 12:06:46 PM

मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में मां सीता का किरदार निभाया था। दर्शकों ने इस शो में अरुण गोविल को राम के किरदार में देखा। शो की वजह से दोनों सितारों को इतनी शोहरत मिली जो इन्‍होंने सपनों में भी नहीं सोची होगी।

PunjabKesari

ये स्टार्स कहीं जाते थे तो लोग इन्‍हें ही भगवान राम और माता सीता समझ लेते थे।चूंकि फैंस उन्हें एक आदर्श के रूप में देखते रहे हैं, इसलिए वे उनकी ऐसी किसी बात से आहत भी हो सकते हैं जो उन्हें अच्छी नहीं लगती। दीपिका चिखलिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने इंस्टग्राम पर स्कूल यूनिफॉर्म में दोस्तों के साथ अपनी फोटोज शेयर कीं।

PunjabKesari

इस तस्वीर में दीपिका व्हाइट  शर्ट, स्कर्ट, स्नीकर्स और एक नेकटाई पहने नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस ने हाथ में एक गिलास भी पकड़ा हुआ था। दीपिका ये अवतार लोगों को पसंद नहीं आया जिसकी वजह से वह निशाने पर आईं।  हालांकि उन्होंने ट्रोलिंग के बाद फोटोज इंस्टाग्राम से हटा ली हैं।

PunjabKesari

वहीं जब एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका चिखलिया से पूछा कि क्या उन्हें अंदाजा था कि वे इन फोटोज की वजह से ट्रोल हो सकती हैं। इस पर दीपिका ने कहा- 'अगर एहसास होता तो मैं ऐसा कभी नहीं करती। मैं अपने फैंस को कभी आहत नहीं करना चाहती। बुरा लग रहा है कि मुझे ट्रोल किया गया। मुझे इस बात का भी बुरा लग रहा है कि मैंने अपने फैंस की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मुझे पता है कि लोग मुझे दीपिका के रूप में नहीं सीता के रूप में देखते हैं।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'मुझे लगा कि लोग दुखी हो गए हैं। दुनिया में काफी कुछ हो रहा है ऐसे में एक और मुद्दा क्यों जोड़ें? मैंने जो किया है उसे जस्टिफाई नहीं कर रही हूं। यह मेरी गलती थी। मैं अपनी ‘लार्जर दैन लाइफ’ इमेज से भागने की कोशिश नहीं कर रही हूं और न ही जता रही हूं कि मैं भी एक इंसान हूं।'

PunjabKesari

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जब वापस से रामायण ने टीवी पर वापसी की थी उस दौरान एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में आई। दीपिका ने राज किरन के साथफिल्म सुन मेरी लैला से 1983 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उसके बाद 1985 में लगातार चार हिंदी फ‍िल्‍में दी। दीपिका ने हिंदी के अलावा मलयालम, भोजपुरी, बंगाली, तेलुगू, तमिल और गुजराती फ‍िल्‍मों में भी काम किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News