वेब सीरीज में सेंसरशिप को लेकर तुषार कपूर ने कही ये बात

6/29/2019 1:09:40 AM

मुंबईः इन दिनों वेब सीरीज का चलन ज़ोरो पर चल रहा है। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारें भी वेब सीरीज में अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। वेब सीरीज ‘‘बू....सबकी फटेगी'' की लाचिंग के मौके पर नवाब नगरी पहुंचे तुषार ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा ‘‘फटाफट जिंदगी में वेब सीरीज का बढ़ता आकर्षण लाजिमी है। वास्तव में यह एक करिश्मा है। इसके लिए आपको चिपक कर बैठने की जरूरत नहीं है। इसका कुछ पाटर् देखने के बाद आप समय मिलने पर बाकी बचा हिस्सा दो महीने बाद भी देख सकते है। सबसे मजे की बात यह है कि वेब सीरीज के हर एपीसोड के बाद रोमांच और बढता जाता है। ''        

वेब सीरीज में सेंसरशिप की वकालत को नकारते हुए उन्होने कहा कि यह अभिभावक पर छोड़ देना चाहिए कि वह अपने बच्चे को क्या दिखाना चाहता है। मोबाइल फोन को वैसे भी बच्चों के हाथों में देना सही नहीं है। वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक को समझना होगा कि वे क्रियेटिवनेस को बरकरार रखते हुए क्या हद पार कर सकते है।''       

फिल्म अभिनेता ने कहा कि गोलमाल रिटर्न जैसी कामेडी फिल्मों से मिली पहचान से वह संतुष्ट है। हर वर्ग के लोग विशेषकर बच्चे उन्हे कामिक रोल में देखना पसंद करते है और एक कलाकार के लिए यह सुखद होता है। हालांकि उन्होने खाकी और डर्टी पिक्चर जैसी तमाम फिल्मों में अलग किरदार निभाया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।        

 

Pawan Insha