तुनिशा शर्मा ने शो के सेट पर फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में बॉयफ्रेंड शीजान गिरफ्तार

12/25/2022 10:36:00 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से बीते शनिवार एक बेहद बुरी खबर सामने आई। मुंबई से सटे नायगांव में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाए जाने के बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तुनिषा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। 

PunjabKesari

 

न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में  पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

 

पुलिस का कहना है कि तुनिषा की मां ने शीजान पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई और शुरुआती पूछताछ के बाद शीजान को अरेस्ट कर लिया गया है।

 

एक्ट्रेस की मां के अनुसार, तुनिशा शीजान से परेशान चल रही थीं, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में थे, लेकिन हाल ही में एक्टर ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था, जिससे तुनिशा डिप्रेशन का शिकार हो गई थी।

 

 

बता दें, तुनिशा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान ने 'अली बाबा' सीरियल में साथ काम किया था। इसी शो के सेट पर एक्ट्रेस ने शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मेकअप रूम में जाकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। तुनिशा के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News