पापा संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन पर बेटी त्रिशाला ने पहली बार तोड़ी चुप्पी,कहा-''हर दिन इससे लड़ना पड़ता है,तड़प रोकना मुश्किल''

12/12/2020 11:20:24 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने हाल ही पिता के ड्रग एडिक्शन पर खुलकर बात की। दरअसल, त्रिशाला इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के सवालों का जवाब दे रही थीं। इस बीच एक यूजर ने पूछा कि वो पेशे से एक साइकोलॉजिस्ट हैं।

ऐसे में वह अपने पिता के ड्रग एडिक्शन के बारे में क्या सोचती हैं। यूजर के इस सवाल का त्रिशाला ने बड़ी समझदारी से जवाब दिया। त्रिशाला ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'मुझे अपने पिता पर गर्व है कि उन्होंने अपनी समस्या को स्वीकार किया और मदद के लिए शुरुआत की। इसको लेकर शर्मिंदा होने की रत्तीभर भी जरूरत नहीं है।'

त्रिशाला ने आगे लिखा- 'हमें सबसे पहले ये समझने की जरूरत है कि कोई भी एडिक्शन एक लंबी बीमारी है। ड्रग एडिक्शन को ड्रग्स की तलाश से जोड़ा जाता है। इसके नतीजे नुकसानदायक है।'

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने लिखा- 'इसके बावजूद तड़प को रोकना मुश्किल हो जाता है। इंसान अपनी मर्जी से ड्रग्स लेना शुरू करता है। ड्रग्स बार-बार लेने से दिमाग में बदलाव आने लगता है। उसका अपने पर कंट्रोल खत्म होने लगता है।'

'दिमाग में आए ये बदलाव लंबे समय तक रह सकते हैं।  ऐसे में ड्रग्स की लत को एक बीमारी माना जाता है। जो लोग ड्रग्स की आदत छोड़ चुके हैं, उन्हें कई साल बाद दोबारा इसकी लत लग जाती है।' त्रिशाला अपने नोट के आखिर में लिखा-'कुछ वक्त के बाद ये आदत नहीं रह जाती बल्कि नॉर्मल रहने की जरूरत बन जाती है। दरअसल ड्रग्स आपके दिमाग में केमिकल बदलाव ला देता है।'

बता दें कि त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। वह अपने नाना-नानी के साथ विदेश में रहती हैं। हालांकि संजय हमेशा त्रिशाला से जुड़े हैं। 

Smita Sharma