आर्मी डे पर रिलीज हुआ Fighter का धमाकेदार ट्रेलर, पाकिस्तान पर कहर बनकर बरसे ऋतिक-दीपिका

1/15/2024 1:21:31 PM

नई दिल्ली। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' के ट्रेलर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार आज यानी 15 जनवरी को आर्मी डे के खास मौके पर फिल्म के   प्रोड्यूसर्स ने इसका धमाकेदार और धुआंधार ट्रेलर जारी किया है, जिससे भारत की पहली एरियल एक्शन मैग्नम ओपस को देखने की दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

रिलीज हुआ ऋतिक और दीपिका की 'फाइटर' का ट्रेलर 
हाल ही में मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का ट्रेलर साझा किया, जिसमें कैप्शन है, "दिल आसमान के नाम और जान देश के.. जय हिन्द! 🇮🇳 फाइटर ऑन 25th जान रिलीज इंग वर्ल्डवाइड। एक्शपेरियस  ऑन द  बिग स्क्रीन ईन IMAX 3D।"

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by MARFLIX (@marflix_pictures)

 

टीजर की जबरदस्त सफलता के बाद, जिसने दर्शकों को अपनी सीटों से खड़े होने पर मजबूर कर दिया, 'फाइटर' के प्रोड्यूसर्स ने ऑफिशियल ट्रेलर के लॉन्च के साथ प्रत्याशा बढ़ा दी थी। भारत की पहली एरियल एक्शन मैग्नम ओपस के रूप में मशहूर, 'फाइटर' का नया रिलीज़ किया गया ट्रेलर दर्शकों को इंडियन एयर फोर्स पायलट के जीवन की एक रोमांचक यात्रा पर ले जाता है। फिल्म में कई शानदार कलाकार हैं, जिनमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और कई बेहतरीन एक्टर्स शामिल हैं। ट्रेलर एंटरटेनिंग एरियल सीक्वेंस और वर्सेटाइल एक्टर्स के डायनामिक परफॉरमेंस को भी दर्शाता है।

 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के पार्टनरशिप से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, फाइटर स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़, ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह, स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल और स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को विश्व स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav


Related News