कैन्वस हाथों में थाम न्यूयाॅर्क की सड़कों पर स्पाॅट हुई कैटी, डांगरी लुक में स्टाइलिश दिखी टाॅम क्रूज की एक्स वाइफ
5/29/2021 3:36:01 PM

लंदन: एक्टर टाॅम क्रूज की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस केटी होम्स अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को न्यूयाॅर्क की सड़कों पर देखा गया। इस दौरान कैटी का स्टालिश लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो वह सिंप व्हाइट टाॅप के साथ डेनिंग डांगरी में नजर आईं हैं।
इस लुक को उन्होंने रेड कलर के गुची के शूज के साथ कंप्लीट किया था। शेड्स और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। इस दौरान वह हाथो में कैन्वस लिए नजर आईं। हसीना की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता देंं कि केटी होम्स का बीते साल जेमी फॉक्स के साथ ब्रेकअप हो गया था। ये दोनों 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। केटी होम्स एक्ट्रेस टॉम क्रूज की पूर्व पत्नी भी हैं। उन्होंने टॉम क्रूज से साल 2006 में शादी की थी। शादी के करीब 6 साल बाद ही इन दोनों ने तलाक ले लिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार