मुस्लिम होकर सिंदूर लगाने की वजह से ट्रोल हुई थीं नुसरत, अब तृणमूल सांसद ने दिया मुंहतोड़ जवाब

6/29/2019 1:05:34 PM

मुंबई: तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां मंगलवार यानि 25 जून को पहली बार संसद पहुंचीं और उन्होंने शपथ ली। इस दौरान नुसरत के लुक ने सबको इंप्रेस किया। इस दौरान उनकी मांग का सिंदूर और वन्दे मातरम चर्चा का विषय बना हुआ है। शपथ के दौरान नुसरत मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी… इंडियन स्टाइल में संसद पहुंचीं। लेकिन कुछ लोगों को नुसरत का यह अंदाज पसंद नहीं आया। नुसरत अपनी मांग में भरे सिंदूर को लेकर लोगों के निशाने पर आईं।

दरअसल, लोगों का कहना था कि नुसरत एक मुस्लिम महिला हैं तो वो सिंदूर कैसे लगा सकती हैं।मुस्लिम महिलाएं मांग में सिंदूर नहीं भरती हैं ऐसे में मांग में सिंदूर देख नुसरत से ये सवाल किया जा रहा है कि क्या उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है। 

नुसरत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इस मामले पर नुसरत ने कहा कि जैन शख्स से शादी करने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छोड़ दी है। टीएमसी सांसद ने एक इंग्लिश न्यूजपेपर से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू से शादी करने का मतलब वास्तव में यह नहीं है कि मैं अपना धर्म बदल लूंगी।

मैं मुसलमान पैदा हुई थी और आगे भी रहूंगी। दूसरे धर्मों के अनुष्ठानों का सम्मान करने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी धर्मों के अनुष्ठानों साथ खड़ी हूं और सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। मेरा धर्म मुझे किसी अन्य धर्म के खिलाफ खड़े होने के लिए नहीं कहता।

बता दें कि नुसरत ने ब‍िजनेसमैन न‍िख‍िल जैन संग 19 जून को टर्की के बोडरम स‍िटी में शादी की। नुसरत ने हिन्दू और क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी रचाई थी। 

 

Smita Sharma