लंबा चौड़ा नोट लिख ट्रोल्स को Tina Dutta ने दिया मुंहतोड़ जवाब, लिखा- ''जितना नीचे गिराएंगे उतना ऊंचा उठूंगी''
5/4/2023 10:46:59 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छोटो पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्त बिग बॉस के बाद से काफी लाइमलाइट में रहने लगी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह फैंस को अपनी लाइफ की अपेटड देती रहती हैं। हालांकि, वह कई बार ट्रोल का शिकार भी हो जाती हैं। वहीं, इस बार एक्ट्रेस एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ट्रोल करने वाले को मुहतोड़ जवाब दिया है।
ट्रोल्स पर भड़कीं टीना दत्ता
टीना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपमी एक फोटो शेयर कर लंबा चौड़ा नोट लिखा है। जिसमें वह ट्रोल्स को हाड़े हाथों लेती नजर आईं हैं। उन्होंने अपने नोट में लिखा- 'डियर ट्रोल्स, जिस दुनिया पर आप विश्वास रखते हैं कि हेट और निगेटिविटी होनी चाहिए, मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप चाहें जितना मर्जी मुझे खींचकर नीचे लाने की कोशिश करें लेकिन मैं उतना ही ऊंचा उड़ूंगी। आप लोग मेरे बारे में बात करते हैं शायद मैं कुछ अच्छा और सही ही कर रही होंउंगी तभी तो ना आपको बात करने के लिए पॉइंट्स मिल रहे हैं। तो करते रहो। कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।'
टीना ने इसके आगे भी ट्रोल्स को खूब सुनाया है। उन्होंने आगे लिखा- 'मेरे प्यारे ट्रोल्स लगे रहो। क्योंकि आप ये दर्शा रहे हो कि आप कौन हो। आप जो कहते हो उससे रिफ्लेक्ट होता है आपके बारे में मेरे बारे में नहीं। मैं खुद को जैसे हैंडल करती हूं ये दर्शाता है मेरी ड़िग्निटी के बारे में। मैं जरा भी नहीं बदलूंगी क्योंकि छोटी सी निगेटिविटी मुझे दबा नहीं सकती, मेरी पॉजिटिविटी को खत्म नहीं कर सकती।'
इस शो में नजर आ रही हैं टीना
वर्क फ्रंट की बात करें तो, टीना दत्ता ने दिनों सीरियल हम रहें या न रहें में नजर आ रही हैं। इस शो के दौरान टीना का काफी ट्रोल किया गया था। जिसका जवाब अब एक्ट्रेस ने अपने तरीके में दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

कहां हुई चूक, कौन है हार का जिम्मेदार, 5 दिसंबर को कांग्रेस की अहम बैठक

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक