''आप होते कौन हो मेरी बेटी को गाली देने वाले'' सुम्बुल के पिता पर बरसीं टीना दत्ता की मां, बोलीं-''क्या यही है हर मां-बाप का फर्ज''

11/23/2022 9:22:15 AM

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 16' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शो में सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच चल रहा लव एंगल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।  हाल ही में वीकेंड के वार में सलमान खान ने सुम्बुल को शालीन की ओर ऑब्सेसिव बताया था। टूटी सुम्बुल को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए एक बार फिर बिग बॉस मेकर्स ने एक्ट्रेस के पिता की एंट्री करवाई हालांकि इस बारऑडियो कॉल पर बेटी से उनकी बातचीत हुई। इस बातचीत में सुम्बुल से उन्होंने टीना दत्ता के खिलाफ जो कुछ कहा है उसपर बवाल मचा हुआ है।

उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिसको सुन केवल 'बिग बॉस' ने ही गुस्सा नहीं जताया बल्कि सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा। इतना ही नहीं टीना की मां ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

उन्होंने वीडियो शेयर कर सुंबुल के पिता से पूछा वो कौन होते हैं उनकी बेटी को  गालियां देने वाले। सुम्बुल के पिता की बातें सुन टीना दत्ता की मां ने कहा-'नमस्ते मैं हूं टीना दत्ता की मां क्योंकि मुझे वह मौका नहीं मिला जो दूसरे कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को मिला है, इसलिए आज मैं आप सब से बात करना चाहती हूं... मेरी बेटी को नेशनल टीवी पर गालियां देना, सुम्बुल के पिता ने बोला उसके मुंह पर लात मारो, यह कौन से शब्द हैं, किसने हक दिया ऐसा बोलने के लिए।' 

 

वीडियो में टीना की मां आगे कहती हैं-'आप होते कौन हो मेरी बेटी को गाली देने वाले अगर आपकी बेटी गलत जा रही है इसका मतलब आप मेरी बेटी को गालियां दोगे क्या यही है हर मां-बाप का फर्ज और मैं चाहती हूं कि आप सब भी सोचिए मुझे कितना बुरा लग रहा होगा एक मां को जिसकी बेटी के बारे में इतना गंदा और गलत शब्द कहे जा रहे हैं।' 

सुंबुल के पिता ने कही थी ये बातें

सोमवार को बिग बॉस में दिखाया गया था कि  के पिता की तबीयत खराब होने पर बिग बॉस सुम्बुल की उनके पिता से फोन पर बात करवाते हैं। इस दौरान हाल चाल के बारे में पूछा जाता है, लेकिन ज्यादातर टीना और शालीन के खिलाफ अपशब्द कहे जाते है। सुंबुल के पिता ने देश की दुनिया के सामने टीना को कमीनी बोला और सुंबुल को समझाया कि उनके मुंह पर लात मारकर आना। इसके अलावा यह भी बोला कि शालीन और टीना को उनकी औकात याद दिलाना।

 

सुंबुल  के पिता को बेटी को समझाने का मौका पहले भी मिला था ताकि वह शालीन का साथ छोड़कर अपने खेल पर ध्यान दे सकें। हालांकि, उनकी बातों का कोई फर्क पड़ता उनपर दिखा नहीं और सुम्बुल ने बार-बार वही गलतियां कीं जो पहले से करती आई थीं। 
 

Content Writer

Smita Sharma