कोरोना से लड़ाई में साथ आया TikTok इंडिया, फंड में दान किए 100 करोड़  के मास्क और हज़मत सूट

4/3/2020 1:18:46 PM

मुंबई:कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर है। दुनिया में इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित  है और हजारों लोगों की मौत चुकी है। भारत में भी इस महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं लेकिन तसल्ली की बात ये है कि इस जंग में सभी एक साथ हैं। हलर को ईअपने हिसाब से इस आर्थिक तंगी में मदद कर रहा है। बाॅलीवुजड से लेकर खेल जगत तक हर कोई योगदान दे रहा है। वहीं अब मशहूर वीडियो एप TikTok इंडिया ने भी मदद का ऐलान कर दिया है। टिक टॉक इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की इस लड़ाई में, हम डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए 100 करोड़ रुपये के, 400,000 हजमत मेडिकल प्रोटेक्टिव सूट और 200,000 मास्क की सहायता दे रहे हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले कई और कंपनियों ने भी इस मुश्किल घड़ी में भारी भरकम रकम दान की है। इसके अलावा सिनेमा की दुनिया से अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। वहीं कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा समेत कई स्टार्स ने पीएम केयर्स फंड में करोड़ों रुपए दान दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News