अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन'' से प्रेरित हुए इस व्यक्ति ने लगाई सस्ते ‘पैड'' बनाने की मशीन

11/21/2019 9:53:34 PM

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन' की कहानी ने लोगों के दिलों दिमाग में अपनी छाप छोड़ दी है। शायद इसीलिए इस फिल्म से प्रेरित होकर जिले के खोर गांव के 37 वर्षीय व्यक्ति ने सस्ते पैड बनाने की यूनिट स्थापित करके इलाके की सभी महिलाओं को सस्ते दाम पर ‘हाईजीन' और 15 महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया है। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर खोर गांव निवासी भूपेन्द्र खोईवाल ने ‘पैडमैन' फिल्म देखने के बाद अपने गांव की महिलाओं के लिए भी वैसा ही करने का अपने मन में ठान लिया। 

भूपेन्द्र नाम ते व्यक्ति ने कहा, ‘‘मेरे परिवार ने मेरे विचार का समर्थन किया और यह यूनिट लगाने में मेरी आर्थिक सहायता भी की। इसके बाद मैंने बेटी के नाम पर यूनिट का नाम एश्वर्या रखा। सस्ते पैड बनाने की यह यूनिट मैंने छह माह पहले 3.5 लाख रुपये की लागत से स्थापित की। यह पैसे मैंने परिवार से उधार लिए हैं।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में तो गांव की महिलाएं इसमें आगे नहीं आईं लेकिन बाद में मैं उनको समझाने में सफल रहा और अब 15 महिलाएं मेरे यहां काम कर रही हैं। मैंने मेरी कंपनी का नाम एश्वर्या इंटरप्राइजेस रखा है और इसमें 15 महिलाओं को काम पर रख कर पैड बनाया जा रहा है। हम 20 रुपये प्रति पैकेट की सस्ती दर पर पैड की बिक्री कर रहे हैं। एक पैकेट में आठ पैड होते हैं। जबकि हमारे जैसे ही पैड कीमत बाजार में 40 रुपये प्रति पैकेट है।'' 

उन्होंने कहा कि हमारी टीम आसपास के गांवों में घर-घर पैड को बेचने के साथ ही इस मुद्दे पर लोगों को जागरुक करने का काम भी कर रही है। उनके एक सहयोगी ने बताया कि भूपेन्द्र ने भोपाल में एक विक्रेता को 50,000 पैड की आपूर्ति की और अब वह अपने काम के विस्तार की योजना बना रहा है।'' 

Pawan Insha