4 साल के निर्णय समाधिया के साथ &TV के छोटे कृष्ण की खोज खत्म हुई

5/19/2017 8:06:13 PM

मुंबईः अपने आने वाले शो, परमावतार श्री कृष्ण के साथ &TV अपने दर्शकों को सम्मोहित करने को तैयार है। बता दें यह शो भारत में सबसे अधिक प्रतिष्ठित देवताओं में से एक की कहानी कहने वाला है। हालांकि, काफी लंबे समय से छोटे कृष्ण की खोज जारी थी, 200 से भी अधिक बच्चों का ऑडिशन लेने के बाद लंबे समय से चल रही &TV की खोज आखिरकार निर्णय समाधिया पर आकर खत्म हो गई। इंदौर के रहने वाले इस 4 साल के कलाकार ने शो के निर्माताओं को नटखट कन्हैया के भोलेपन और मासूम अभिनय से मोहित कर दिया। उनके हंसमुख स्वभाव और बेहतरीन अभिनय कला ने इतनी कम उम्र में भी इस भूमिका के लिये उन्हें उपयुक्त विकल्प बना दिया। 

इस बारे में बताते हुए निर्णय की मां, डॉ. दीपाली समाधिया ने कहा, ‘‘निर्णय इंदौर में अपने स्कूल में कई प्रतियोगिताओं में हनुमान, राम और कृष्ण के वेश में तैयार होता था। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि वह कृष्ण की तरह है, क्योंकि वह बहुत शरारती, मासूम है और सबको हंसाता रहता है। उसे कृष्ण की तरह तैयार होना सबसे अधिक पसंद है और मुझे बेहद खुशी है कि उसे परदे पर सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले देवता की भूमिका निभाने का मौका मिला है।‘‘

पेनिनसुला पिक्चर्स के निर्माता अलिंद श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने नन्हे कृष्ण के लिये देशभर में 200 से भी अधिक बच्चों का ऑडिशन लिया। जब निर्णय, ऑडिशन देने आये, आने के साथ सबसे पहली बात जो उन्होंने कही, वो थी- मैं कृष्ण बनना चाहता हूं। इतना ही नहीं, उन्होंने कृष्ण की कहानी भी सुनाई। उस समय हमें समझ में आ गया था कि हमें हमारा कृष्ण मिल गया है। वे बहुत ही प्यारे और सुंदर बच्चे हैं। उनमें अभिनय प्राकृतिक रूप से भरा हुआ है। वह शरारत, दिव्यता और गहरी मुस्कान, वो सब उनके पास है।’’