हॉरर फिल्म The Popes Exorcist का ट्रेलर रिलीज, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे
2/23/2023 10:58:08 AM

नई दिल्ली। हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द पोप्स एक्सोरसिस्ट' (The Popes Exorcist film) पिछले लंबे समय से चर्चा में ती। वहीं अब मेकर्स ने ट्रेलर (The Popes Exorcist trailer) रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर काफी डरावना है, जिसे देखने से पहले दिल थाम कर रखें।
हॉरर फिल्म The Popes Exorcist का ट्रेलर रिलीज
बता दें कि फिल्म वेटिकन के चीफ एक्सोरसिस्ट फादर गेब्रियल एमोरथ की वास्तविक फाइलों पर आधारित है, जिसे जूलियस एवरी ने डायरेक्ट किया है। वहीं' द पोप्स एक्सोरसिस्ट' में फादर की भूमिका ऑस्कर अवॉर्ड विनर रसेल क्रो (Russell crowe) निभा रहे हैं।
रसेल के अलावा फिल्म में डैनियल जोवात्तो, एलेक्स एसोसे और फ्रेंको नीरो भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म के निर्माता डग बेलग्रेड, माइकल पैट्रिक काजमारे, और जेफ काट्ज हैं। फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसे अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
