भूमि पेडनेकर की फिल्म Thank You For Coming का पार्टी एंथम Haanji'' हुआ रिलीज, थिरकने पर मजबूर कर देगी बीट
9/12/2023 4:30:34 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग लेकर आ रही हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जो काफी बॉल्ड है। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। फिल्म में शहनाज गिल, डोली सिंह, कुशा कापिला और शिबानी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में इतने उम्दा चेहरे देख फैंस भी फिल्म देखने के लिए एक्साइटिड हो गए हैं। इस बीच फैंस की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए फिल्म का पहला पार्टी थीम सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है।
भूमि की फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज
इस गाने का टाइटल हांजी है। जिसमें भूमि पेडनेकर के साथ उनकी गर्ल गैंग यानी शहानाज, कुशा, शिबानी और डोली नजर आ रही हैं। डांस फ्लोर के बीच में शहनाज और भूमि अपने सिजलिंग मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। इस पूरे गाने में सभी गर्ल्स काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं। इस गाने की म्यूजिक एक दम पार्टी वाइब दे रही हैं जिसे सुन आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि, इस गाने को सिंगर करण ने गाया है तो वहीं, इसका म्यूजिक और लिरिक्स सिद्धांत कौशल ने दिए हैं। गाने को रजित देव ने कोरियोग्राफ किया है।
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर
बताते चलें कि, थैंक यू फॉर कमिंग का प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गाला वर्ल्ड प्रीमियर भी होने वाला है, जिससे यह सम्मान पाने वाली एकमात्र हिंदी फीचर फिल्म बन जाएगी। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और अनिल कपूर फिल्म कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित। लिमिटेड, करण बुलानी द्वारा निर्देशित और राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह द्वारा लिखित, थैंक यू फॉर कमिंग 6 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर