चंद्रकांता का किरदार निभाने का अवसर अचानक मिला : मधुरिमा

6/22/2017 10:43:35 AM

नई दिल्ली  बॉलीवुड अभिनेत्री मधुरिमा तुली का कहना है कि उन्हें चंद्रकांता में शीर्षक भूमिका निभाने का मौका अचानक ही मिल गया।  मधुरिमा आगामी शो‘चंद्रकांता’में शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी। मधुरिमा ने कहा, मुझे चंद्रकांता का किरदार यूं ही मिल गया। यह शो देवकी नंदन खत्री के उपन्यास पर आधारित है, जो प्यार, धोखे और बदले की कहानी है। साथ ही यह कहानी एक काल्पनिक दुनिया में ले जाएगी, जो युवाओं को आकर्षित करेगी।

मधुरिमा ने कहा,चंद्रकांता एक योद्धा है, उसे अपनी जिंदगी से प्यार है। वह सुंदर होने के साथ ही बुद्धिमान है। उसका साहसी होना ही उसे दूसरों से अलग बनाता है। मैं कोई अन्य शो करने के बारे में नहीं सोचना चाहती, क्योंकि मैं अपना ध्यान नहीं बंटाना चाहती। इससे मेरा काम प्रभावित होगा। मैं अपना सौ प्रतिशत देना चाहती हूं। बाकी दर्शकों पर निर्भर है।

गौरतलब है कि‘चंद्रकांता’160 एपिसोड्स की श्रृंखला है, जिसमें उर्वषी ढोलकिया और विशाल आदित्य सिंह भी नजर आएंगे। शो का प्रसारण कर्लस चैनल पर 24 जून से होगा।