उर्फी को देखकर बूढ़े शख्स ने किया ऐसा कमेंट कि एयरपोर्ट पर भड़क गईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो
7/24/2023 4:54:46 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। वे हर दिन अपने नए अवतार से लोगों को हैरान करती रहती हैं। ऐसे में उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार उर्फी को किसी ने सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि सामने आकर उन्हें उनके कपड़ों को लेकर कमेंट किया है।
एयरपोर्ट पर शख्स से हुई उर्फी की लड़ाई
दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर पहुंची थी। हमेशा की तरह इस बार ही उर्फी ने रिविलिंग ड्रेस पहनी हुई थी। इस बीच एक शख्स उनके पास आता है और उनके कपड़ों पर कमेंट करने लगता है। वे कहता है कि-"इंडिया में ऐसा नहीं है, इससे इंडिया का नाम खराब होता है"। इसके बाद उर्फी पलटती हैं और कहती हैं- आपके बाप का कुछ जा रहा है? नहीं जा रहा ना आपके बाप का, तो जाओ अपना काम करों।" इसी बीच उनकी मैनेजर बीच बचाव करते हुए उर्फी को आगे ले जाती हैं, लेकिन इन सबकों लेकर उर्फी का मूड खराब हो जाता है।
वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे यूजर्स
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स भी जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- "अंकल जी आपको 100 टोपों की सलामी।" वहीं, कई यूजर्स ने उर्फी को जमकर लताड़ा है और कहा है कि क्या आप अपने पिता से भी ऐसी बात करती हैं। एक यूजर ने कहा है कि, सही टोका, तो कोई बोला- "रिस्पेक्ट है बॉस यूं सबके सामने बोलना।" एक अन्य यूजर ने लिखा- "ये पहली बार हुआ है, किसी ने उर्फी को मुंह पर बोला है।"
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश